Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंडी गोबिंदगढ़ में छठ पूजा का उत्साह, व्रतधारियों ने अस्त होते सूर्य को दिया अर्घ्य

    Updated: Mon, 27 Oct 2025 07:00 PM (IST)

    मंडी गोबिंदगढ़ में छठ पूजा का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। व्रतधारी पुरुषों और महिलाओं ने अस्त होते सूर्य को अर्घ्य दिया और परिवार की सुख-समृद्धि ...और पढ़ें

    Hero Image

    लोहा नगरी में सूर्य को अर्ध्य दे हर्षौल्लास से की छठ पूजा (फोटो: जागरण)

    संवाद सहयोगी, मंडी गोबिंदगढ़। औद्योगिक नगरी में भी छठ पूजा पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। जहां व्रतधारी पुरुष व महिलाओं ने सायं अस्त होते भगवान सूर्यदेव को अर्ध्य देकर छठ पूजा की।

    36 घंटे के इस व्रत में व्रतधारी निराहार और बिना जल ग्रहण किये रहते है। चौथे दिन सूर्य उदय होते ही सूर्य देव की पूजा कर व्रत खोलते है,आज इस उत्सव दौरान हजारों की संख्या में व्रतधारी पुरुषों एवं महिलाओं ने रजवाहे के पानी में खड़े होकर सूर्य देव की पूजा की व उनसे अपनी परिवार की सुख समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मौके अमलोह के विधायक गुरिंदर सिंह गैरी मुख्य मेहमान के तौर पर पहुंचे वहीं जिला फतेहगढ़ साहिब के एसपी राकेश यादव, पूर्व कैबिनेट मंत्री काका रणदीप सिंह नाभा, नगर कौंसिल प्रधान हरप्रीत सिह प्रिंस, संचित सिंगला, पार्षद अरविंद सिंगला, खास मेहमान के तौर पर शामिल हुए व छठ पूजा के पावन त्यौहार की शुभकामनाएं दी।