Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में पुष्पा स्टाइल में गो तस्करी, तेल का टैंकर काटा और ठूस डालीं नौ गाय; एक्साइज विभाग ने ऐसे पकड़ा

    Updated: Fri, 25 Jul 2025 03:19 PM (IST)

    फतेहगढ़ साहिब में एक्साइज विभाग ने गड़ा मौड़ा के पास एक तेल के टैंकर से नौ गायों को बरामद किया। टैंकर को मोडिफाई करके उसमें गायों को ठूंसकर भरा गया था। चालक और सहचालक फरार हो गए। हिमाचल प्रदेश पुलिस ने टैंकर को कब्जे में लेकर गोवंश को गोशाला पहुंचाया और मामला दर्ज कर लिया है। टैंकर को इंडियन आयल टैंकर के पैटर्न पर तैयार किया गया था।

    Hero Image
    स्वारघाट क्षेत्र में गोवंश के साथ पकड़े गए टैंकर में पीछे काटकर बनाया गया दरवाजा (File Photo)

    संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब। Punjab News: एक्साइज विभाग ने गड़ा मौड़ा के पास तेल के टैंकर से नौ गायों को बरामद किया। टैंकर में नौ गायों को ठूंसकर भरा था। एक्साइज विभाग की टीम ने गड़ा मौड़ा (Cow Smuglling in Punjab) में नाका लगाया था और गाड़ियों की जांच कर रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी दौरान डीजल टैंकर चालक को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उसने वाहन भगा लिया। कुछ ही दूरी पर उसका संतुलन बिगड़ गया और टैंकर सड़क किनारे नाली में फंस गया। जम्मू का रहने वाला चालक जाफर अली और सहारनपुर का रहने वाला सहचालक असलम फरार हो गए।

    जांच में पता चला कि टैंकर को मोडिफाई किया गया था। पिछले हिस्से को काटकर उसमें खिड़कीनुमा दरवाजा तैयार किया था, जिसे बाहर से पहचान पाना नामुमकिन था।

    पुलिस ने दर्ज किया मामला

    वहीं, हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के थाना स्वारघाट की पुलिस भी मौके पर पहुंची और टैंकर को कब्जे में लेकर सभी गोवंश को सुरक्षित गोशाला में पहुंचाया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

    राज्य कर व आबकारी विभाग के अनुसार इस टैंकर को इंडियन आयल टैंकर के पैटर्न पर तैयार किया गया था। राज्य कर व आबकारी विभाग सभी प्रकार के वाहनों का अपने नाके के दौरान भौतिक रूप से भी निरीक्षण करता है। इसी कड़ी में यह शंका उत्पन्न हुई कि इस टैंकर में कुछ गड़बड़ है।