Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यूपी व बिहार के ध्यानार्थ..छह श्रमिकों की हालत नाजुक, जिदगी और मौत की लड़ रहे जंग

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 14 Aug 2021 07:32 PM (IST)

    जागरण संवाददाता। मंडी गोबिदगढ़ जीटी रोड पर भादला के पास स्थित पंजाब स्टील फोर्जिंग एंड एग ...और पढ़ें

    Hero Image
    यूपी व बिहार के ध्यानार्थ..छह श्रमिकों की हालत नाजुक, जिदगी और मौत की लड़ रहे जंग

    जागरण संवाददाता। मंडी गोबिदगढ़ : जीटी रोड पर भादला के पास स्थित पंजाब स्टील फोर्जिंग एंड एग्रो इंडस्ट्री में वीरवार की रात हुए धमाके में जहां एक श्रमिक अरुण माझी (37) निवासी रेन बिशुनी जिला सीतामड़ी (बिहार) की मौत हो गई थी वहीं छह श्रमिकों विक्की कुमार मंडल (23) निवासी ब्रहमपुर बीबीपुर जिला भागलपुर (बिहार), लालजी तिवारी (29) निवासी सुल्तानपुर थाना हलदी जिला बलिया (उत्तर प्रदेश), सुलेश राय (32) निवासी गमहारी राजापट्टी थाना बेखुटपुर जिला गोपालगंज (बिहार), धर्मेंद्र पटेल (34) निवासी गांव भिडी दियोरिया जिला देवरिया (उत्तर प्रदेश), सदा ब्रिज कुमार (23) निवासी बाबा सुक्खा सिंह कालोनी कोटला डडहेड़ी व अमरजीत शाह निवासी पदमोल थाना मशर्ख जिला छप्परा (बिहार) की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है। ये सभी डीएमसी अस्पताल लुधियाना में जिदगी और मौत की जंग लड़ रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनके चार साथियों राकेश निवासी पकड़ी दयाल जिला मुतिहारी (बिहार), बिट्टू कुमार निवासी दादर थाना मोहनिया जिला कैमूर (बिहार), अमन कुमार (19) निवासी दादर थाना मोहनिया जिला कैमूर (बिहार) व विनोद निशाद निवासी फरशादाह थाना सहजनबा जिला गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) ने भी पुलिस के पास अपने बयान दर्ज कराए। चारों ने अपने बयानों में कहा कि हादसा मालिकों की लापरवाही से हुआ। मौत का शिकार होने वाले अरुण माझी के परिवार को आर्थिक मदद के साथ नौकरी मिलनी चाहिए। सभी घायलों को मुआवजा मिलना चाहिए। मामले के चारो आरोपित फरार

    इस मामले में चारों आरोपित फर्नेंस मालिक संदीप कुमार, उसके भाई संजीव कुमार इनके दो पार्टनर साहिल बंसल और विजयानत बंसल निवासी मंडी गोबिदगढ़ फरार हैं। मामले की जांच कर रहे सब इंस्पेक्टर अजमेर सिंह ने कहा कि आरोपितों की तलाश में छापामारी कर रहे हैं।