स्तन की चमड़ी लाल व सूजन हो तो कैंसर की जांच करवाएं : डा. पुनीत
सेहत विभाग ने सिविल सर्जन के आदेश पर डा. रमिदर कौर की देखरेख में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चनार्थल कलां में स्तन के कैंसर संबंधी महिलाओं को जानकारी दी।

जागरण सवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : सेहत विभाग ने सिविल सर्जन के आदेश पर डा. रमिदर कौर की देखरेख में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चनार्थल कलां में स्तन के कैंसर संबंधी महिलाओं को जानकारी दी। उन्हें बताया कि वे कैसे अपना बचाव कर सकती हैं। स्क्रीनिग के उद्देश्य से सेहत अधिकारी डा. पुनीत कौर और महावीर सिंह के साथ डा. पुनीत ने बताया यदि कैंसर के कोई लक्षण हैं तो तुरंत डाक्टर से संपर्क करना चाहिए ताकि शुरुआती चरण में ही इसका पता चल जाए और जल्द इलाज शुरू करके इसे रोका जा सके। उन्होंने बताया कि महिलाओं में जागरूकता की कमी के कारण ही स्तन कैंसर के बढ़ने का एक प्रमुख कारण है।
उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने स्तनों की खुद जांच कर सकती हैं। कैंसर के कुछ सामान्य से लक्षण हैं, जिनमें सीने में दर्द होना, सीने की चमड़ी में लाली आ जाना, स्तन के आसपास सूजन आना, निप्पल डिस्चार्ज, निप्पल से खून बहना, स्तन के आकार में परिवर्तन होना अथवा निप्पल का भीतर की तरफ मुड़ना स्तन के कैंसर से लक्षण हैं। यदि उक्त लक्षणों में से महिलाओं को कोई लक्षण दिखता है तो वे तुरंत डाक्टर से सलाह लें। 20 से 30 साल की उम्र तक हर तीन साल के बाद और 30 साल तक की उम्र की महिला को साल में एक बार अपने स्तन कैंसर की जांच करवानी चाहिए। उन्होंने महिलाओं को खुद ही स्तन के कैंसर का चेकअप करने की ट्रेनिग भी दी। सीनियर एसएमओ डा. रमिदर कौर ने कहा कि अगर हम लोग स्तन कैंसर के प्रति जानकार रहेंगे तो कैंसर से होने वाली मौत दर को कम कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।