Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आम आदमी क्लीनिकों में मरीजों को मिल रही मुफ्त दवा, तीसरे दिन 79 ओपीडी

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 17 Aug 2022 06:03 PM (IST)

    जिले में स्वतंत्रता दिवस को खुले तीन आम आदमी क्लीनिकों में भले ओपीडी कम है लेकिन लोगों को मुफ्त में दवा मिल रही है।

    Hero Image
    आम आदमी क्लीनिकों में मरीजों को मिल रही मुफ्त दवा, तीसरे दिन 79 ओपीडी

    जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : जिले में स्वतंत्रता दिवस को खुले तीन आम आदमी क्लीनिकों में भले ओपीडी कम है लेकिन लोगों को मुफ्त में दवा मिल रही है। प्रत्येक क्लीनिक में चार सदस्यों का स्टाफ वर्किंग में है, लेकिन क्लीनिकल टेस्ट अभी शुरू नहीं हुए हैं। जिनको जांच के बाद दवा मिल रही है वे लोग संतुष्ट होकर जा रहे हैं। तीन क्लीनिको में से एक पर टेस्ट नहीं हुए हैं तो वहां के लोग जरूर थोड़ा मायूस होकर लौट रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 अगस्त को जिले में तीन आम आदमी क्लीनिक खुले हैं। जिनमें हलका अमलोह के शहर मंडी गोबिदगढ़ में दो जिसमें से पहला अजनली में सोडा कास्टिग फैक्ट्री के साथ तो दूसरा अमलोह रोड दलीप नगर में स्थित है। इसी तरह ही तीसरा क्लीनिक सरहिद से पटियाला रोड पर स्थित गांव छलेड़ी खुर्द में है। 16 अगस्त यानि उद्घाटन के दूसरे दिन जिले के तीनों क्लीनिकों में 101 मरीजों की जांच हुई है वहीं 17 अगस्त की ओपीडी 79 रही है। सिविल सर्जन का कार्यभार संभाल रहे जिला फैमली प्लानिग आफिसर डा. सुरिदर सिंह के मुताबिक दलीप नगर में ओपीडी 30 व तीन टेस्ट, सोना कास्टिग फैक्ट्री के साथ क्लीनिक में 24 ओपीडी व छलेड़ी खुर्द में ओपीडी 25 व तीन टेस्ट हुए हैं। सैंपल क्लीनिक में कलेक्ट होंगे, टेस्ट बाहरी लैब करेगी

    अजनाली में सोडा कास्टिंग फैक्ट्री के साथ स्थित क्लीनिक में मौके पर मौजूद डाक्टर ने बताया कि उनके क्लीनिक में उनके यानि मेडिसन डाक्टर के अलावा एक फार्मासिस्ट, एक क्लीनिक असिस्टेंट सहित एक हेल्पर तैनात है। टेस्ट के लिए मरीजों का सैंपल लेने का काम क्लीनिक असिस्टेंट कम नर्स करेगी, लेकिन टेस्ट के लिए एक प्राइवेट लैब के साथ करार किया गया है। सैंपल कलेक्ट करने के कर्मचारी अपनी लैब में टेस्ट करके रिपोर्ट उनके पास भेजेगा। दवा मिली, टेस्ट के लिए कल बुलाया

    अजनाली क्लीनिक में दवा लेने आए मरीज मदन सिंह ने बताया कि वो आंखों की दवा लेने आया है और यहां पर उसकी मुफ्त में पर्ची बनी हुई और जांच के बाद उसे आंखों की दवा भी मुफ्त में मिली है। इसी तरह ही वहां नजदीक की एक फैक्ट्री से आए राम प्रकाश ने बताया कि वो टेस्ट करवाने की मंशा से यहां पर आया है, परंतु उसे वीरवार को टेस्ट के लिए बुलाया गया है।