Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हेरोइन, स्मैक, प्रतिबंधित गोलियों सहित छह गिरतार

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 07 Jul 2022 09:10 PM (IST)

    जिला पुलिस प्रमुख रवजोत ग्रेवाल के नेतृत्व में नशा विरोधी अभियान के तहत विभिन्न थानों की पुलिस ने नशा तस्करी करते सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

    Hero Image
    हेरोइन, स्मैक, प्रतिबंधित गोलियों सहित छह गिरतार

    संवाद सहयोगी, सरहिद : जिला पुलिस प्रमुख रवजोत ग्रेवाल के नेतृत्व में नशा विरोधी अभियान के तहत विभिन्न थानों की पुलिस ने नशा तस्करी करते सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। थाना सरहिंद की पुलिस ने तरखान माजरा टी पाइंट नजदीक रोके एक व्यक्ति हरमन सिंह निवासी आदमपुर से सहायक पुलिस अधिकारी अमरजीत सिंह ने बुप्रोनोर्फिन के पांच इंजेक्शन और पांच शीशी एवल की बरामद की है। एक अन्य मामले में सोनू निवासी सरहिंद ने सब इंसपेक्टर अंग्रेज सिंह ने 16 ग्राम हेरोइन बरामद की है। जबकि सरहिद मंडी चौकी प्रभारी मनदीप सिंह ने दपिंदर सिंह उर्फ सोनू को गिरफ्तार कर उसके कब्जे छह ग्राम हेरोइन बरामद की है। उधर मंडी गोबिदगढ़ की सबइंस्पेक्टर, सुखदीप कौर ने नसराली रेलवे ब्रिज के पास मोहल्ला कच्चा शांति नगर निवासी जसविदर सिंह के पास से चार ग्राम हेरोइन बरामद की है। वहीं थाना अमलोह थाना क्षेत्र के गांव दीवा गंडुआं नजदीक रोके गए व्यक्ति शिदर सिंह निवासी गांव भरपुर गढ़ के कब्जे में अमलोह थाना प्रभारी मनप्रीत सिंह देओल ने ट्रामाडोल की 14 पत्ते गोलियां बरामद करते हुए गिरफ्तार किया है। सिटी पुलिस चौकी थाना पर प्रभारी पवन कुमार ने दाना मंडी में रोकी कार चालक हैदर निवासी डिफेंस बांध सरहिद निवासी के कब्जे से सात ग्राम स्मैक बरामद की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner