एजुफेस्ट मेले के दूसरे दिन 230 विद्यार्थी सम्मानित
शहर के रियासत ए राणा में दैनिक जागरण एवं सनस्टोन की ओर से करवाए दो दिवसीय करियर एवं एडमिशन मेले के दूसरे दिन 60 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले 230 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
जागरण संवाददाता, फतेहगढ़ साहिब : शहर के रियासत ए राणा में दैनिक जागरण एवं सनस्टोन की ओर से करवाए दो दिवसीय करियर एवं एडमिशन मेले के दूसरे दिन 60 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले 230 मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। साथ ही उन्हें सनस्टोन के काउंसलर्स ने उनको भविष्य में अपनी पढ़ाई के अनुसार किस यूनिवर्सिटी में एडमिशन ली जाए, कौन सा कोर्स का चुनाव करना है अथवा शिक्षा के क्षेत्र सहित मार्केट में किस कदर खुद खड़ा होना है के बारे भी महत्वपूर्ण जानकारी दी।
सनस्टोन के मैनेजर विवेक महाजन के साथ लवेश मेहता, संदीप गौतम, कुशल सिंह, दिव्य महाजन ने 12वीं कक्षा पास करने के बाद अपना करियर संवारने के लिए उनकी जिज्ञासाएं दूर कीं और सवालों के जवाब देकर उनकी काउंसलिग की। उन्होंने बच्चों को कहा कि इसलिए सही दिशा और मार्गदर्शन मिल जाए तो कोर्स व अच्छे विश्वविद्यालय अथवा कालेज का चुनाव करना आसान हो जाता है।
इसी मकसद से दैनिक जागरण व सनस्टोन एजुफेस्ट करियर एवं एडमिशन ने यह मेला आयोजित किया है। दूसरे दिन रविवार को शहर सहित ग्रामीण इलाकों से 230 विद्यार्थियों ने समारोह में हिस्सा लिया। विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को उनकी रुचि और विषय के अनुरूप करियर चुनने की प्रक्रिया और संबंधित अच्छे कालेज विश्वविद्यालय के बारे में बताया। वहीं, साथ आए अभिभावकों को भी विशेषज्ञों ने जानकारी दी कि वे उनके माध्यम से विद्यार्थियों को टाप के कालेज में प्रवेश के साथ प्रशिक्षण की सुविधा हासिल कर सकते हैं। छात्र-छात्राओं को मेडल व सर्टिफिकेट भी दिए गए। आज इन शिक्षण संस्थानों से आए विद्यार्थी
सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल चनार्थलकलां, डिवाइन लाइट स्कूल इंटरनेशनल स्कूल, सैफरन सिटी स्कूल, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल सरहिद मंडी, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बस्सी पठाना के विद्यार्थी शामिल हुए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।