हैंडबाल में माता सुंदरी स्कूल रहा अव्वल
संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब अकाली दल के पूर्व विधायक दीदार ¨सह भट्टी ने कहा है कि सरकार द्वारा
संवाद सहयोगी, फतेहगढ़ साहिब
अकाली दल के पूर्व विधायक दीदार ¨सह भट्टी ने कहा है कि सरकार द्वारा प्रदेश के अमीर सभ्याचार व विरासत को संभालने के लिए किए जा रहे रिकार्ड कार्यो की बदौलत पंजाब देश भर में विरासत की संभाल में प्रथम प्रदेश बन गया है। सरकार ने प्रदेश में महान यौद्धा, शहीदों, गुरुओं, पीरों व भगतों की यादगार की ऐसी मिसाल कायम की है, जिससे हमारी युवा पीढ़ी प्रेरणा ले सकेगी। वे बाबा बंदा ¨सह बहादुर इंजीनिय¨रग कॉलेज में पंजाबी प्रदेश की 50वीं वर्षगांठ मौके करवाए दो दिवसीय जिला स्तरीय खेल टूर्नामेंट के अंतिम दिन विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करते उपरांत संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि पंजाबी राज्य की 50वीं वर्षगांठ को समर्पित यह मुकाबले अपने आप में अनमोल व बेमिसाल हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में मातृ भाषा को भूलते जा रहे हैं और जरूरत इस बात की है कि हम अपनी मातृ भाषा की कदर करें और मातृ भाषा को बोले।
इस मौके जिला खेल अफसर उपकार ¨सह विर्क ने बताया कि इन दो दिवसीय खेलो में जिले के तकरीबन 1000 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। उन्होंने कहा कि यह पहला समय है कि इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने किसी जिला स्तरीय टूर्नामेंट में भाग लिया हो। उन्होंने बताया कि अंडर 17 लड़कियों के हैंडबाल मुकाबले में माता सुंदरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल अत्तेवाली की टीम, लड़कों की अंडर 14 में डडहेड़ी की टीम, लड़कियों के अंडर 14 कबड्डी मुकाबले में कोटला बजवाड़ा की टीम, लड़कों के अंडर 14 वर्ग के बालीवाल मुकाबलों में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल खमाणों की टीम पहले स्थान पर रही।
इसी प्रकार लड़कियों के 14 वर्ष वर्ग के बालीवाल में सरकारी हाई स्कूल बुग्गा कलां, लड़कों के 17 वर्ष वर्ग के बास्केटबाल मुकाबलों में अशोका सीनियर सेकेंडरी स्कूल सर¨हद, लड़कियों के 14 वर्ष वर्ग के रेस्लिंग मुकाबलों में राधिका, डिस्कस थ्रो अंडर 14 में नेचरप्रीत कौर, लड़कों के मुकाबलों में आसिफ खान, लड़कों के 100 मीटर दौड़ में सहजदीप ¨सह, 17 वर्ष लड़कों के 100 मीटर मुकाबले में तरनदीप ¨सह, 17 वर्ष वर्ग के 200 मीटर दौड़ में सुभप्रीत ¨सह व 400 मीटर में हर सहजपाल ¨सह पहले स्थान पर रहे। लड़कियों के 17 वर्ष वर्ग की 200 मीटर दौड़ में जसमीन कौर, 400 मीटर दौड़ में मनदीप कौर, 14 वर्ष वर्ग की 600 मीटर दौड़ में काजल पहले स्थान पर रही। इस अवसर पर बालीवाल कोच सुखदीप ¨सह, कुश्ती कोच राजवीर ¨सह, हैंडबाल कोच कुल¨वदर ¨सह, फुटबाल कोच हरकीरत ¨सह मंडेर व सुखदीप ¨सह, लवलीन कौर, रणजीत ¨सह, रूपप्रीत कौर, नवदीप ¨सह, बल¨वदर ¨सह, दर्शन ¨सह व आदि उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।