Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नेहरू पार्क में ओपन जिम और एलइडी लाईटें लगी

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 14 Sep 2020 05:05 AM (IST)

    लोगों की बड़े लंबे समय से ग्रीन नेहरू पार्क में ओपन जिम बनाने की मांग की थी।

    नेहरू पार्क में ओपन जिम और एलइडी लाईटें लगी

    संवाद सूत्र, जैतो

    लोगों की बड़े लंबे समय से ग्रीन नेहरू पार्क में ओपन जिम बनाने की मांग पूरी करते हुए फरीदकोट के सांसद मुहम्मद सदीक ने अपने एमपी कोटे में से 8 लाख 43 हजार 833 रुपए की लागत वाले ओपन जिम और लाइटें लोकार्पित किया। उपमंडल जैतो की एसडीएम डा. मनदीप कौर व सांसद मुहम्मद सदीक ने ओपन जिम का जायजा लिया। लोगों ने सांसद सदीक से जिम के लिए एक परमानेंट इंस्ट्रक्टर रखने की मांग की गई ताकि पार्क में आने वाली महिलाओं, बच्चों तथा बजुगरे को जिम पर कसरत करनी सिखाई जा सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुहम्मद सदीक ने बताया कि ओपन जिम लगने साथ यहाँ आने वाले शहरवासियों को अपने सेहत को तंदरुस्त रखने के लिए कसरत करने में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि खेल मानव को सेहतमंद रखतीं हैं और खेल के साथ जुड़ कर मानव बीमारीओं से बचा रह सकता है।

    मार्केट समिति जैतो के चेयरमैन सिकन्दर सिंह मड़ाक तथा वरिष्ट कांग्रेसी नेता सतपाल डोड ने कहा कि मुहम्मद सदीक ने जैतो हलके लोगों की समस्याएं हल करवाने का बीड़ा उठाया है। उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह का नेतृत्व वाली पंजाब सरकार हर वर्ग का पूर्ण ख्याल रख रही है ।

    इस मौके ऐस.डी.ऐम. जैतो डा. मनदीप कौर, डी.एसपी . जैतो परमिन्दर सिंह ग्रेवाल, सत्तपाल डोड, संजीव भारद्वाज ,प्रदीप गर्ग मलोट वाले, जिला शिकायत निवारण करने समिति के मैंबर गुरसेवक सिंह जैतो आदि उपस्थित थे।