फरीदकोट में दो भाइयों पर तेजधार हथियार से हमला, फिर नकदी और फोन छीनकर हुए फरार हुए आरोपी; 5 पर केस दर्ज
फरीदकोट के जैतो थाना क्षेत्र में दो भाइयों के साथ मारपीट और लूटपाट का मामला सामने आया है। गांव रोड़ीकपूरा निवासी कुलदीप सिंह और उसके भाई जगजीत सिंह पर पांच लोगों ने हमला किया और नकदी मोबाइल फोन व अन्य सामान छीन लिया। पुलिस ने पांच आरोपियों को नामजद कर मामला दर्ज कर लिया है फिलहाल गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, फरीदकोट। दो भाईयों के साथ मारपीट करके नकदी व मोबाइल आदि छीनने के मामले में थाना जैतो पुलिस ने पांच व्यक्तियों को नामजद किया है। फिलहाल आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
गांव रोड़ीकपूरा निवासी कुलदीप सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह किराए पर कंबाइन लेकर चलाता है। गत दिनों वह और उसका भाई जगजीत सिंह रात के समय मोटरसाइकिल पर कंबाइन के ड्राइवर के पास गांव रामेआणा जा रहे थे।
इसी दौरान रास्ते में मुंह बांध कर खड़े पांच व्यक्ति उन्हें मिले। जिनके पास तलवार सहित अन्य तेजधार हथियार थे। उन्होंने उसे और उसके भाई के साथ मारपीट की और उसके भाई की जेब से आठ हजार रूपये की नकदी, मोबाइल फोन व अन्य कागजात छीन लिए।
उनके द्वारा शोर मचाए जाने पर वे सभी वहां से फरार हो गए। उपरांत उन्हें उपचार के लिए फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज व अस्पताल में दाखिल करवाया गया।
उनके द्वारा पड़ताल किए जाने पर पता चला है कि उनके साथ उनके ही गांव वासी करनवीर सिंह, सन्नी, जम्मा, ढीटा और बूटा द्वारा मारपीट करके सामान छीना गया था। एएसआई गुरमुख सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।