Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदकोट में हेरोइन के साथ दो गिरफ्तार, पुलिस ने केस दर्ज कर शुरू की जांच

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 02:46 PM (IST)

    फरीदकोट पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो व्यक्तियों को 11.45 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। कोटकपूरा में 5.45 ग्राम हेरोइन के साथ कुलजीत सिंह पकड़ा गया जबकि जैतो में जंगीर सिंह 6 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

    Hero Image
    11.45 ग्राम हेरोइन सहित दो काबू। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, फरीदकोट। जिला पुलिस द्वारा दो विभिन्न मामलों में 11.45 ग्राम हेरोइन सहित दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ संबंधित थानों में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में थाना सिटी कोटकपूरा के एएसआई सतीश कुमार ने बताया कि वे पुलिस टीम सहित गश्त के दौरान सिक्खांवाला रोड पर उपस्थित थे। इसी दौरान एक व्यक्ति को संदेह के आधार पर रोक कर तलाशी ली गई तो उसके पास से 5.45 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।

    आरोपित की पहचान बीड़ रोड कोटकपूरा निवासी कुलजीत सिंह उर्फ कपिल पुत्र जसवीर सिंह के रूप में हुई है।

    इसी तरह थाना जैतो के एएसआई गुरजंट सिंह ने बताया कि जब वे पुलिस टीम सहित गश्त पर थे, तो उनके द्वारा संदेह के आधार पर एक व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से 6 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपित की पहचान गांव मढाक निवासी जंगीर सिंह उर्फ मनप्रीत सिंह उर्फ घुल्ला पुत्र बलकार सिंह के रूप में हुई है।