Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ईश्वर से जुड़कर प्रेम करना ही सच्ची भक्ति: सुदीक्षा

    ब्रह्माज्ञान की प्राप्ति के बाद हृदय से जब भक्त और भगवान का नाता जुड़ जाता है तभी वास्तविक रूप में भक्ति का आरंभ होता है।

    By JagranEdited By: Updated: Mon, 17 Jan 2022 05:29 PM (IST)
    Hero Image
    ईश्वर से जुड़कर प्रेम करना ही सच्ची भक्ति: सुदीक्षा

    संवाद सूत्र, जैतो: ब्रह्माज्ञान की प्राप्ति के बाद हृदय से जब भक्त और भगवान का नाता जुड़ जाता है, तभी वास्तविक रूप में भक्ति का आरंभ होता है। हमें स्वयं को इसी मार्ग की ओर अग्रसर करना है, जहां भक्त और भगवान का मिलन होता है। भक्ति केवल एकतरफा प्रेम नहीं यह तो ओत-प्रोत वाली अवस्था है। जहां भगवान अपने भक्त के प्रति अनुराग का भाव प्रकट करते है वहीं भक्त भी अपने हृदय में प्रेम भक्ति का भाव रखते हैं। यह उद्गार सतगुरू माता सुदीक्षा महाराज द्वारा वर्चुअल रूप में आयोजित भक्ति पर्व समागम के अवसर पर श्रद्धालुओं एवं प्रभु प्रेमी सज्जनों को संबोधित करते हुए व्यक्त किए गए। इसका लाभ मिशन की वेबसाइट के माध्यम द्वारा सभी भक्तों ने प्राप्त किया। माता सुदीक्षा ने कहा कि जीवन का जो सार तत्व है वह शाश्वत रूप में यह निराकार प्रभु परमात्मा है। इससे जुड़ने के उपरांत जब हम अपना जीवन इस निराकार पर आधारित कर लेते हैं तो फिर गलती करने की संभावनाएं कम हो जाती हैं। हमारी भक्ति का आधार यदि सत्य है तब फिर चाहे संस्कृति के रूप में हमारा झुकाव किसी भी ओर होय हम सहजता से ही इस मार्ग की ओर अग्रसर हो सकते हैं। किसी संत की नकल करने की बजाए, जब हम संतों के जीवन से प्रेरणा लेते है तब जीवन में निखार आ जाता है। यदि हम किसी स्वार्थ की पूर्ति के लिए ईश्वर की स्तुति करते हैं, तो वह भक्ति नहीं कहलाती। भक्ति तो हर पल, हर कर्म को करते हुए ईश्वर की याद में जीवन जीने का नाम है। यह एक हमारा स्वभाव बन जाना चाहिए। माता सुदीक्षा ने अंत में कहा कि भक्त जहां स्वयं की जिम्मेदारियों को निभाते हुए अपने जीवन को निखारता हैं, वहीं हर किसी के सुख-दुख में शामिल होकर यथा संभव उनकी सहायता करते हुए पूरे संसार के लिए खुशियों का कारण बनते है। इस संत समागम में देश-विदेश से मिशन के अनेक वक्ताओं ने भक्ति के संबंध में अपने भावो को विचार, गीत एवं कविताओं के माध्यम द्वारा प्रकट किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें