चोरी के आरोप में तीन गिरफ्तार
शहरी पुलिस स्टेशन कोटकपूरा की पुलिस ने कोटकपूरा के परमिन्दर की शिकायत पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

संवाद सहयोगी, फरीदकोट
शहरी पुलिस स्टेशन कोटकपूरा की पुलिस ने कोटकपूरा के परमिन्दर नन्दगिरी की शिकायत पर चोरी के मामले में बिकी, धरमिन्दर और प्रदीप सिंह निवासी कोटकपूरा को गिरफ्तार किया है। बयानकरता ने बताया कि जब वह अपने भाई के साथ अपने जद्दी घर गया तो घर की एक दीवार को फाड़ लगा हुआ थी और समान भी इधर-उधर बिखरा पड़ा था। जब उसने अपने घर का समान चेक किया तो घर में से दो सिलेंडर छोटे, दो सिलेंडर बड़े और घर का ओर का़फी सामन चोरी हो गया था। पड़ताल करने पर पता लगा कि यह समान बिकी ने चोरी करके पुनीश कुमार को बेच दिया। बिकी के होर साथी धर्मेंद्र सिह और प्रदीप सिंह भी चोरी करने के आदी हैं। उन्होंने बीते दिनों बठिडा सड़क पर खड़ी एक निजी स्कूल की बस में से डी•ाल तेल चोरी किया है। पुलिस की तरफ से पड़ताल जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।