फरीदकोट मे बारिश से मकान की छत गिरी, बाइक और सामान क्षतिग्रस्त; बाल-बाल बचा परिवार
फरीदकोट के कोटकपूरा में आंधी और बारिश के कारण एक घर की छत गिर गई। परिवार बाल-बाल बचा पर मोटरसाइकिल और अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गए। पीड़ित परिवार ने सरकार से मुआवजे की मांग की है। लाजवंती देवी ने बताया कि छत गिरने से बहुत नुकसान हुआ है और मोटरसाइकिल खरीदने में भी मुश्किल होगी। उन्होंने सरकार से मदद की गुहार लगाई है।

संवाद सहयोगी, कोटकपूरा (फरीदकोट)। फरीदकोट जिले के कोटकपूरा शहर की बंगाली बस्ती में शनिवार रात आंधी के बाद हुई मूसलाधार बारिश के कारण एक मकान की छत गिर गई। परिवार बाल-बाल बच गया। घर में खड़ी मोटरसाइकिल और अन्य सामान क्षतिग्रस्त हो गया। इस मामले में पीड़ित परिवार ने सरकार और प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
जानकारी के अनुसार शनिवार रात तेज आंधी के बाद क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हुई और इसी बारिश के दौरान कोटकपूरा की बंगाली बस्ती की गली नंबर-2 निवासी हरपाल राम के मकान की छत गिर गई। छत गिरने से आंगन में खड़ी मोटरसाइकिल और अन्य सामान मलबे में दब गए। इससे परिवार का काफी आर्थिक नुकसान हुआ है।
सरकार और प्रशासन से मदद की गुहार
इस मामले में पीड़ित परिवार की सदस्य लाजवंती देवी ने बताया कि छत गिरने से उनका काफी नुकसान हुआ है। आज के समय में गरीब लोग साइकिल नहीं खरीद सकते फिर वह दोबारा मोटरसाइकिल कैसे ले पाएंगे। उन्होंने सरकार और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।