युवती मांगती थी लिफ्ट और साथी करते थे लूटपाट, फरीदकोट में महिला समेत 4 आरोपी गिरफ्तार; एक अभी भी फरार
थाना जैतो पुलिस ने लूट की योजना बनाते हुए एक महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है जबकि उनका एक साथी फरार हो गया। पुलिस को सूचना मिली थी कि ये लोग राहगीरों को रोककर लूटपाट करते हैं। राजप्रीत कौर नाम की महिला सड़क पर वाहन चालकों को रोकती थी जिसके बाद बाकी आरोपी उन्हें लूट लेते थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संवाद सुत्र, कोटकपूरा (फरीदकोट)। थाना जैतो पुलिस ने सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए लुटपाट की योजना बनाते हुए एक महिला समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। जबकि उनका पांचवां साथी फरार हो गया।
पुलिस ने पांचों आरोपियों पर मामला दर्ज कर कार्रवाई की है। थानां जैतो पुलिस के एएसआई इकबाल सिंह के नेतृत्व में बस स्टैंड के पास गश्त गश्त के दौरान सूचना मिली कि जैतो वासी सेठी सिंह गांव रोड़ीकपूरा वासी गुरादिता सिंह, शमशेर सिंह, युद्धवीर सिंह और गांव महाक वासी राजप्रीत कौर मिलकर यह चलते लोगों को रोक उनसे लूटपाट करने के धंधे में संलिप्त हैं।
आज भी वह गांव डेलियांवाली के पास बैठे लूट की योजना बना रहे हैं। इसी सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सेठी सिंह, गुरादिता सिंह, शमशेर सिंह और राजप्रीत कौर को गिरफ्तार कर लिया जबकि युद्धवीर सिंह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने पांचों आरोपियों पर मामला दर्ज कर युद्धवीर सिंह की तलाश शुरू कर दी है।
मामले के जांच अधिकारी एएसआई इकबाल सिंह ने बताया कि इन आरोपियों में शामिल राजप्रीत कौर सड़क पर खड़े होकर राह चलते वाहन चालकों को रोकती थीं। जब कोई वाहन चालक उसका इशारा देख रुक जाता था, तो वे लोग उसे घेरकर हथियार दिखा लूट लेते थे। इन सभी लोगों को गिरफ्तार कर अदालत में पेश कर रिमांड लिया जाएगा, जिससे उनके द्वारा अब तक की गई वारदातों को जानकारी मिल सकेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।