Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदकोट के कोटकपूरा रेलवे स्टेशन पर मिला अज्ञात व्यक्ति का शव, पूरे इलाके में मचा हड़कंप

    Updated: Thu, 02 Oct 2025 05:31 PM (IST)

    कोटकपुरा रेलवे स्टेशन के पास एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। राहगीरों ने शव देखकर पुलिस को सूचित किया। मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष है और पहचान के लिए कोई दस्तावेज नहीं मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और शिनाख्त न होने पर पोस्टमार्टम कराया जाएगा।

    Hero Image
    कोटकपूरा रेलवे स्टेशन के पास अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद। सांकेतिक तस्वीर

    संवाद सूत्र, कोटकपूरा। स्थानीय रेलवे स्टेशन के नज़दीक एक अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस चौकी ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और शिनाख्त के लिए सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, आज सुबह राहगीरों ने देखा कि रेलवे स्टेशन के पास मुक्तसर रोड की ओर स्थित माल गोदाम की प्लेट पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। इसकी सूचना तुरंत स्टेशन मास्टर को दी गई, जिसके बाद जीआरपी पुलिस को बुलाया गया। मृतक की उम्र लगभग 50 वर्ष बताई जा रही है।

    शव से कोई पहचान संबंधी दस्तावेज बरामद नहीं हुए हैं। फिलहाल शव को 72 घंटे तक शिनाख़्त के लिए मोर्चरी में रखा जाएगा। उसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

    जांच अधिकारी जीआरपी के एएसआई सोहन सिंह ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। यदि पहचान नहीं हो पाती है तो शव को लावारिस मानते हुए फरीदकोट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाया जाएगा और नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।