Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    CM भगवंत मान को आतंकी पन्नू की धमकी के बाद हाई अलर्ट पर प्रशासन, फरीदकोट में रद हुआ 26 जनवरी का कार्यक्रम

    Updated: Thu, 23 Jan 2025 06:49 PM (IST)

    Punjab News पंजाब के फरीदकोट में आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नु के प्रतिबंधित संगठन एसएफजे के अज्ञात कार्यकर्ता द्वारा दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखने तथा झंडे लगाने का मामला सामने आने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान का गणतंत्र दिवस समारोह में शामिल होने का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया है। अब स्पीकर कुलतार सिंह संधवां फरीदकोट में ध्वजारोहण करेंगे।

    Hero Image
    आतंकी गुरपतवन्त सिंह पन्नू व पंजाब के सीएम भगवंत मान (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, फरीदकोट। Punjab News: फरीदकोट में आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नु के प्रतिबंधित संगठन एसएफजे के अज्ञात कार्यकर्ता द्वारा दीवारों पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखने तथा झंडे लगाने का मामला सामने आने के बाद 26 जनवरी को स्थानीय नेहरू स्टेडियम में आयेजित किए जा रहे गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंच रहे मुख्यमंत्री भगवंत मान का प्रोग्राम भी अब कैंसिल कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब उनकी जगह फरीदकोट में स्पीकर कुलतार सिंह संधवां ध्वजारोहण करेंगे। उधर, इस संबंध में फरीदकोट के सांसद सरबजीत सिंह खालसा ने इसे गलत करार देते हुए कहा कि पंजाब बड़ी मुश्किल से आतंकवाद के दौर से निकला है। इसलिए हमें पंजाब का माहौल बिगाड़ने की जगह इसे सुधारने की ओर ध्यान देना चाहिए।

    खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे गए

    जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह यह मामला सामने आया जब फरीदकोट के नेहरू स्टेडियम और रेलवे स्टेशन के फुट ओवर ब्रिज पर खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखे हुए पाए गए तथा खालिस्तान जिंदाबाद के झंडे भी लगाए गए थे। इस संबंध में पता चलते ही जिला पुलिस हरकत में आई और तुरंत इन नारों को मिटवाया गया तथा झंडों को उतरवाया गया।

    वहीं, दूसरी ओर आतंकी गुरपतवन्त सिंह पन्नू द्वारा गुरुवार सुबह एक वीडियो जारी कर मुख्यमंत्री भगवंत मान को धमकी देते हुए कहा गया कि उनके द्वारा फरीदकोट में खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लिखवाए गए हैं तथा झंडे भी लगवाए गए हैं। घटना के सामने आने के पश्चात पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए जहां उक्त नारों को मिटवाने तथा झंडा उतरवाने के पश्चात अज्ञात व्यक्ति पर केस दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

    परियाेजनाओं का उदघाटन व शिलान्यास नहीं होगा

    फरीदकोट में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यातिथि के तौर पर पहुंच रहे सीएम भगवंत मान का दौरा रद हो गया है। जिसके कारण जिला प्रशासन सहित आप नेताओं व कार्यकर्ताओं की तैयारियां धरी की धरी रह गई हैं।

    हालांकि, सीएम का दौरान रद होने के कारण उनके द्वारा किया जाने वाले विभिन्न परियोजनाओं का उदघाटन और शिलान्यास का काम भी लटक गया है।

    उल्लेखनीय है कि 26 जनवरी को स्थानीय नेहरू स्टेडियम में राज्य स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया जाने वाला था। जिसमें मुख्यातिथि के तौर पर मुख्यमंत्री भगवंत मान पहुंचने वाले थे।

    कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा 25 जनवरी को फरीदकोट पहुंच कर विभिन्न परियोजनाओं का उदघाटन तथा शिलान्यास किया जाना था तथा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह में भाग लिया जाना था।

    डीजीपी गौरव यादव का बयान आया सामने

    पटियाला पहुंचे डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल को धमकियां मिलने की जानकारी मिलती रहती है। दिल्ली पुलिस से मिले इनपुट के बाद अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा से पंजाब पुलिस को हटाया गया है। इसके अलावा हम लगातार तालमेल कर रहे हैं ।

    गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के दौरे के चलते जिला प्रशासन पिछले लगभग दस दिनों से तैयारियों में जुटा हुआ था और इस संबंध में शहर में साफ-सफाई तथा विभिन्न क्षेत्रों में मरम्मत के कार्य जारी थे।

    इसके अतिरिक्त गणतंत्र दिवस समारोह के लिए विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां भी तैयार की जा रही थीं। जो विभागों के कामों तथा सरकारी योजनाओं को दर्शाते हुए लेागों को जानकारी देने के लिए बनाई जा रही थी। 

    यह भी पढ़ें- CM भगवंत मान की जान को खतरा! फरीदकोट में दौरे से पहले दीवारों पर लिखे गए 'खालिस्तान जिंदाबाद' के नारे