पंजाब सरकार का बड़ा फैसला, प्राथमिक स्कूलों की तर्ज पर होगी आंगनबाड़ी कर्मियों की गर्मियों की छुट्टियां
पंजाब के फरीदकोट में अब आंगनबाड़ी केंद्र सरकारी प्राइमरी स्कूलों की तरह चलेंगे। 27000 आंगनबाड़ी केन्द्रों में स्कूलों के समान गर्मी और सर्दी की छुट्टियां होंगी और समय सारिणी भी वही रहेगी। आंगनबाड़ी वर्कर हेल्पर यूनियन की मांग पर विभाग ने यह फैसला लिया है जिससे कार्यकर्ताओं को काफी सुविधा मिलेगी। पहले छुट्टियों की अवधि कम होती थी जिसे अब बढ़ाया गया है।

संवाद सूत्र, फरीदकोट। पंजाब के 27,000 आंगनबाड़ी केन्द्रों में अब सरकारी प्राइमरी स्कूलों की तर्ज पर गर्मी और सर्दी की छुट्टियां होंगी और अगर समय-समय पर प्राइमरी स्कूलों की समय सारिणी में बदलाव होता है तो वही समय सारिणी आंगनबाड़ी केन्द्रों में भी लागू की जाएगी।
इस बारे में जानकारी देते हुए सर्व आंगनबाड़ी वर्कर हेल्पर यूनियन की पंजाब अध्यक्ष मैडम बरिंदरजीत कौर छीना ने बताया कि संगठन पिछले काफी समय से मांग कर रहा था कि विभाग स्कूलों की तर्ज पर छुट्टियां व टाइम टेबल लागू करे ताकि स्कूलों में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्रों को आ रही समस्याओं का समाधान हो सके।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले आंगनबाड़ी केन्द्रों में 15 जून से 30 जून तक छुट्टियां होती थीं, जिसे सर्व संघ ने 15 मई 2023 को मंत्री महोदया डॉ. बलजीत कौर से मुलाकात के दौरान प्राइमरी स्कूलों की तर्ज पर छुट्टियां करने की मांग की थी और पिछले दो वर्षों से लगातार आंगनबाड़ी केन्द्रों में जून माह की पूरी छुट्टियां मंत्री महोदया द्वारा लागू की जा रही हैं।
स्कूलों में दूसरे शनिवार को अवकाश होने के कारण कार्यकर्ताओं को पोषण ट्रैकर एप पर बच्चों की उपस्थिति दर्ज करने में परेशानी हो रही थी। इसलिए इस संबंध में विभाग व मंत्री के साथ हर बैठक में यह मांग की जा रही थी कि विभाग इस संबंध में पत्र जारी करे। समस्त संगठन की मांग को स्वीकार करते हुए विभाग ने पत्र जारी कर बताया है कि 2 जून से 30 जून तक छुट्टियां रहेंगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।