Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदकोट में गलत बस में चढ़ गई छात्रा, पता चलते ही लगा दी छलांग; एम्स रेफर

    फरीदकोट में बृजेंद्रा कॉलेज की एक छात्रा गलत बस में चढ़ने के बाद चलती बस से कूद गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। 20 वर्षीय जश्नप्रीत कौर कोटकपुरा जाने वाली बस की जगह फिरोजपुर जाने वाली बस में चढ़ गई थी। अपनी गलती का एहसास होने पर उसने घबराकर बस से छलांग लगा दी।

    By Jagran News Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Thu, 14 Aug 2025 11:11 PM (IST)
    Hero Image
    फरीदकोट में बस से कूदी कॉलेज छात्रा घायल हो गई। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, फरीदकोट। बृजेंद्रा कॉलेज की छात्रा बुधवार को घर आते समय गलत बस में चढ़ गई। जब उसे इसका पता चला तो हड़बड़ाहट में वह चलती बस से कूद गई, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई।

    जानकारी के अनुसार को कोटकपूरा के दुआरेआणा रोड के कोठे हरि के निवासी 20 वर्षीय जश्नप्रीत कौर बृजेंद्रा कॉलेज की छात्रा है। बुधवार को वह शाम को कॉलेज से घर आते समय बस अड्डे पर कोटकपूरा जाने के लिए गलत बस में चढ़ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थोड़ी दूर जाने पर जबप उसे पता चला कि बस फिरोजपुर जा रही है, तो वह घबरा गई और चलती बस से छलांग लगा दी। इस दौरान वह गिर गई और बस का पिछला टायर उसके ऊपर से गुजर गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई।

    आसपास के लोगों ने उसे तुरंत स्थानीय गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार बस का टायर उसके ऊपर से गुजरने के कारण उसके गुर्दे डैमेज हो गए हैं और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। कुछ समय बाद उसे बठिंडा के एम्स अस्पताल में रेफर कर दिया गया।