फरीदकोट में गलत बस में चढ़ गई छात्रा, पता चलते ही लगा दी छलांग; एम्स रेफर
फरीदकोट में बृजेंद्रा कॉलेज की एक छात्रा गलत बस में चढ़ने के बाद चलती बस से कूद गई जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। 20 वर्षीय जश्नप्रीत कौर कोटकपुरा जाने वाली बस की जगह फिरोजपुर जाने वाली बस में चढ़ गई थी। अपनी गलती का एहसास होने पर उसने घबराकर बस से छलांग लगा दी।
जागरण संवाददाता, फरीदकोट। बृजेंद्रा कॉलेज की छात्रा बुधवार को घर आते समय गलत बस में चढ़ गई। जब उसे इसका पता चला तो हड़बड़ाहट में वह चलती बस से कूद गई, जिससे गंभीर रूप से घायल हो गई।
जानकारी के अनुसार को कोटकपूरा के दुआरेआणा रोड के कोठे हरि के निवासी 20 वर्षीय जश्नप्रीत कौर बृजेंद्रा कॉलेज की छात्रा है। बुधवार को वह शाम को कॉलेज से घर आते समय बस अड्डे पर कोटकपूरा जाने के लिए गलत बस में चढ़ गई।
थोड़ी दूर जाने पर जबप उसे पता चला कि बस फिरोजपुर जा रही है, तो वह घबरा गई और चलती बस से छलांग लगा दी। इस दौरान वह गिर गई और बस का पिछला टायर उसके ऊपर से गुजर गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
आसपास के लोगों ने उसे तुरंत स्थानीय गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज व अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों के अनुसार बस का टायर उसके ऊपर से गुजरने के कारण उसके गुर्दे डैमेज हो गए हैं और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। कुछ समय बाद उसे बठिंडा के एम्स अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।