Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    श्री बालाजी के दरबाज में भक्तों को प्रभु चरणों से जोड़ा

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 10 Feb 2021 06:09 PM (IST)

    गोशाला स्थित श्री हनुमान मंदिर में श्री बालाजी महाराज की चौकी का आयोजन किया गया।

    Hero Image
    श्री बालाजी के दरबाज में भक्तों को प्रभु चरणों से जोड़ा

    संवाद सहयोगी, फरीदकोट : गोशाला स्थित श्री हनुमान मंदिर में श्री बालाजी महाराज की चौकी का आयोजन किया गया, जिसमें काफी भक्तजनों ने भाग लिया। इस दौरान भजन कीर्तन का आनंद लिया। वहीं कीर्तन का मुख्य आकर्षण श्री बालाजी का भव्य दरबार रहा। कार्यक्रम के दौरान भजन गायक व श्री बाला जी संघ के पूर्व प्रधान मोनू ठाकुर, सुबह और शाम आती है, रात भर वो रुलाती है, चैन हमको नहीं आता बताओ कया करे मोहन, श्याम देखी जो सुरत तेरी हमारे घर चांद निकला अब मिट गई है रात अंधेरी हमारे घर चांद निकला, कौन सुनेगा रे मेरी तुम बिन बाबा कौन सुने कौन गिनेगा रे मेरे तुम बिन दुखड़े कौन गिने, राम जी की शरण मे इक बार जो भी आ गया वो बशर तो जिंदगी में में परम पद को पा गया, मेरा किसे ना पूछिए हाल मां मैनू ला चरना दे नाल मां , मंदिर के (नायब तहसीलदार ) प्रधान अनिल शर्मा व संजीव कुमार शिवा ओर पंडित कमल किशोर शास्त्री ने बताया पुर्णिमा वाले दिन 27 तारीख को सुंदर कांड का पाठ होगा और उस समय शाम को 7-30 से लेकर 9-30 और उसके बाद श्री बालाजी प्रशाद लंगर भी लगाया जायेगा। उनहोंने कहा कि धार्मिक समारोह की शुरुआत गणेश वंदना के साथ की जाती है । इसमें सभी भक्तजनों ने शामिल होकर प्रभु भक्ति का आनंद उठाया। उन्होंने कहा कि श्री बालाजी के दरबार में जो भी इंसान सच्चे मन और भक्ति भाव से अर्जी लगता है उसकी सुनवाई जरूर होती है। कोई भी भक्त उदास नहीं लौटता।सच्चे मन से बालाजी महाराज को याद करके हमेशा जीत ही हासिल होती हैं। बालाजी जिस भगत का हाथ पकड़ लेते हैं, उनका साथ कभी नहीं छोड़ते। इस मौके पर कैशियर नरेश कुमार बांसल, चौकी बुकिग राकेश कुमार ठाकुर, अजय गौड़ ,चौकी प्रभारी अजय कुमार शर्मा, मंदिर रख रखाव वरिन्द्र गोयल, राजिदर गोयल, इकबाल सिंह लक्की, मोहन लाल, अरुन कुमार गुप्ता राजिंदर महंत, संजीव देसी, विनोद अरोड़ा, अरुण कुमार नीटा, मनोज कुमार, प्रिंस सेठी ने अपनी हाजिरी लगवाई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें