डॉक्टरी की पढ़ाई छोड़ी, अब पेरिस ओलिंपिक में जीतेंगी गोल्ड; वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में हिस्सा लेंगी सिफत कौर
Shooter Sift Kaur Samra पंजाब के फरीदकोट की रहने वालीसिफत कौर समरा ने जिस शूटिंग के लिए दो साल पहले डॉक्टरी की पढ़ाई छोड़ी थी उसी खेल में वह 2024 के पेरिस ओलिंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी और गोल्ड मेडल हासिल कर देश का नाम रोशन करेंगी। वह ओलिंपिक में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी।
विकास शर्मा, चंडीगढ़। जिस शूटिंग के लिए दो साल पहले सिफत ने डॉक्टरी की पढ़ाई छोड़ी थी, उसी खेल में वह 2024 के पेरिस ओलिंपिक खेलों में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी और निशाने पर होगा स्वर्ण। बाकू में आयोजित वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन की बदौलत शूटर सिफत कौर समरा(Shooter Sifat Kaur Samra) ने ओलिंपिक का कोटा हासिल किया।
वह ओलिंपिक में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। हालांकि वर्ल्ड शूटिंग चैंपियनशिप में वह पदक से चूक गईं और पांचवा स्थान हासिल किया। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई प्रतियोगिताओं में खुद साबित कर चुकी सिफत ने चंडीगढ़ सेक्टर-25 स्थित पटियाला की राव शूटिंग रेंज में इस खेल के गुर सीखे हैं। उन्हें कोच विकास प्रसाद ने खेल की बारीकियां सिखाईं।
इसी साल दो गोल्ड जीते
विकास ने बताया कि सिफत इस समय पूरी लय में हैं और उम्मीद है कि वह ओलिंपिक में देश के लिए पदक अवश्य लाएंगी। विकास ने बताया कि सिफत ने इसी साल चीन में आयोजित वर्ल्ड यूनिवर्सिटी गेम्स में टीम और एकल वर्ग में दो गोल्ड मेडल जीते थे।
इसी साल 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक चीन में होने वाले एशियन गेम्स के लिए भी सिफत का चयन भारतीय टीम में हुआ है। वहां भी उनसे पदक की उम्मीद है। सिफत मूल रूप से पंजाब के फरीदकोट की रहने वाली हैं। उनके पिता पवनदीप सिंह किसान हैं। सिफत शूटिंग के प्रति इतनी जुनूनी हैं कि इसके लिए उन्होंने डॉक्टरी की पढ़ाई तक छोड़ दी थी। वह फरीदकोट मेडिकल कॉलेज से डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही थी।
बेहद शांत और मेहनती हैं सिफत
कोच विकास प्रसाद ने बताया कि सिफत ने 2017-18 से उनके पास कोचिंग लेना शुरू किया था। तीन साल तक वह उनके पास शूटिंग के गुर सीखती रही। शूटिंग की वजह से उनकी पढ़ाई को नुकसान न हो इसके लिए वह हर शनिवार और रविवार को कोचिंग लेने के लिए खास तौर पर फरीदकोट से चंडीगढ़ आती और दो दिन प्रैक्टिस कर वापस लौट जाती। कोच विकास बताते हैं कि सिफत बेहद शांत स्वभाव की और बहुत मेहनती हैं। उन्हें कोई चीज सिर्फ एक बार ही समझनी पड़ती है।
कम उम्र में ही हासिल की कई सारी उपलब्धियां
50 मी. राइफल थ्री पोजिशन में देश की नंबर वन शूटर सिफत मौजूदा समय में 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में देश की नंबर वन शूटर हैं। उनकी वर्ल्ड रैंकिंग 19 है। 21 वर्षीय सिफत ने बहुत छोटे कैरियर में शानदार उपलब्धियां हासिल की हैं। 2022 जर्मनी में आयोजित इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (आइएसएसएफ) जूनियर कप में सिफत ने चार पदक जीते थे।
उस प्रतियोगिता के 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में उन्होंने एकल वर्ग में स्वर्ण, मिक्सड टीम इवेंट में रजत और टीम इवेंट में कांस्य पदक जीता था। इसी टूर्नामेंट में सिफत ने 50 मीटर राइफल प्रोन के मिक्सड टीम में रजत पदक जीता था। सीनियर कैटेगरी में सिफत ने चेंगवान में आयोजित शूटिंग वर्ल्ड कप के 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन के टीम इवेंट में कांस्य पदक जीता था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।