Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बजाओ राधा नाम की ताली, सबके संकट दूर करेगी ये बरसाने वाली..

    By JagranEdited By:
    Updated: Wed, 02 Feb 2022 05:33 PM (IST)

    पंचवटी गोशाला स्थित श्री हनुमान मंदिर में श्री बाला जी महाराज की चौकी का आयोजन किया गया।

    Hero Image
    बजाओ राधा नाम की ताली, सबके संकट दूर करेगी ये बरसाने वाली..

    संवाद सहयोगी, फरीदकोट

    पंचवटी गोशाला स्थित श्री हनुमान मंदिर में श्री बाला जी महाराज की चौकी का आयोजन किया गया। इसमें काफी भक्तजनों ने भाग लिया और भजन कीर्तन का आनंद लिया। कार्यक्रम के दौरान भजन गायक व श्री बाला जी संघ के पूर्व प्रधान मोनू ने बजाओ राधा नाम की ताली, सबके संकट दूर करेगी ये बरसाने वाली, ठाकुर दगा किसरी का सगा नही है किया नही तो कर देखो जिसने जिसने दगा किया है उसका जा के घर देखो, मुरली बजाके मोहना कयो किनारा अपनो से हाए कैसा व्यवहार है तुम्हारा, सांवरिया मुरली बजा झांझर छनकाउगी मैतो नाचुगी थारे थाने नचाउंगी ,उनके दन पे पहुचने तो पाए फिर ना पुछो के हम कया करेगे सर झुकाना अगर जुलम होगा आदि गाकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंदिर कमेटी के वरिष्ठ राजिदर गोयल (महंत), संजीव कुमार शिवा और पंडित कमल किशोर शास्त्री ने बताया कि धार्मिक समारोह की शुरुआत गणेश वंदना के साथ की गई। इसके बाद श्री बाला जी की चौकी सजाई गई। इसमें सभी भक्तजनों ने शामिल होकर प्रभु भक्ति का आनंद उठाया। उन्होंने कहा कि श्री बाला जी के दरबार मे जो भी इंसान सच्चे मन और भक्ति भाव से अर्जी लगता है उसकी सुनवाई जरूर होती है। कोई भी भक्त उदास नहीं लौटता। सच्चे मन से बालाजी महाराज को याद करके हमेशा जीत ही हासिल होती हैं। बालाजी के दरबार चमत्कारी है, यहां बालाजी भक्तों के दु:ख दूर होते हैं।

    इस मौके पर कैशियर नरेश कुमार बांसल, मंदिर रख रखाव सदस्य वरिन्द्र गोयल,राजिदर गोयल, पवन गर्ग एडवोकेट विनय गुप्ता , अश्विनी गांधी राजिदर महंत, संजीव देसी ने अपनी हाजिरी लगवाई।