Punjab News: फरीदकोट जिले में आम आदमी पार्टी से संबंधित सरपंच को मारी गोली, 5 से 6 राउंड हुए फायर
फरीदकोट जिले के गांव पहलू वाला में आम आदमी पार्टी से संबंधित सरपंच को गोली मारी गई है। गांव के एक व्यक्ति ने 5 से 6 राउंड फायर किए। सरपंच जसवंत सिंह के पेट में गोली लगी है। सरपंच को उपचार के लिए गुरु गोविंद सिंह मेडिकल कॉलेज फरीदकोट लाया गया है। आरोपी का नाम सुखवंत सिंह है जिसने सरपंच के घर से बाहर निकलते ही फायरिंग शुरू की थी।
जागरण संवाददाता, फरीदकोट। फरीदकोट जिले के गांव पहलू वाला में शनिवार सुबह आम आदमी पार्टी से संबंधित सरपंच को उसके घर के बाहर गोली मारने का मामला सामने आया है। फिलहाल घायल सरपंच फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में उपचाराधीन है।
जानकारी के अनुसार गांव पहलूवाला के आम आदमी और पार्टी के सरपंच जसवंत सिंह अपने घर पर मौजूद थे। इसी दौरान घर के बाहर किसी ने हॉर्न मारा तो बाहर कौन है यह देखने के लिए सरपंच बाहर निकले। लेकिन जैसे ही वे घर से बाहर निकले तभी घर के बाहर बाइक पर खड़े दो व्यक्तियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी।
सरपंच के पेट में लगी गोली
इस दौरान आरोपितों ने 5 से 6 राउंड फायर किए। जिसमें से एकंगोली सरपंच जसवंत सिंह के पेट में लगी गोली। इसके बाद आरोपित फरार हो गए। जबकि सरपंच को उपचार के लिए फरीदकोट के जीजीएसएमसीएच में दाखिल करवाया गया है। जहां डॉक्टरों ने उनका उपचार शुरू कर दिया है।
गांव के निवासी सुखवंत सिंह ने चलाई गोली
इस संबंध में सरपंच के भाई एवं गांव के पूर्व सरपंच गुरजीत सिंह ने बताया कि इस घटना को अंजाम गांव निवासी सुखवंत सिंह और उसका बेटे ने दिया है। बाइक पर दोनों थे और दोनों के पास रिवॉल्वर थे। लेकिन यह फायर क्यों किए गए इसके पीछे की कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।