Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाब में आज रोडवेज बसों का चक्का जाम, मांगों को लेकर हड़ताल पर कर्मचारी; 15 अगस्त को मनाएंगे 'काला दिवस'

    पंजाब रोडवेज पनबस और पीआरटीसी कंट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन ने 14 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा की है क्योंकि परिवहन विभाग के साथ उनकी बैठक विफल रही। इस हड़ताल से राज्य भर में बसों का संचालन प्रभावित होगा। यूनियन किलोमीटर स्कीम बंद करने और अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने की मांग कर रही है। हड़ताल के कारण फरीदकोट पीआरटीसी डिपो को भारी नुकसान हुआ है।

    By Jatinder Kumar Edited By: Prince Sharma Updated: Thu, 14 Aug 2025 11:49 AM (IST)
    Hero Image
    आज से अस्थायी कर्मियों की हड़ताल, बंद रहेगी सरकारी बसें (File Photo)

    जागरण संवाददाता, फरीदकोट। पंजाब रोडवेज, पनबस व पीआरटीसी कंट्रेक्ट वर्कर्स यूनियन की बुधवार को परिवहन विभाग के सचिव के साथ हुई बैठक बेनतीजा रहने के कारण यूनियन द्वारा 14 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी गई है। जिसके चलते राज्य भर के पनबस, रोडवेज व पीआरटीसी के अस्थायी कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे और बसें बंद रहेंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि गत सात अगस्त को यूनियन द्वारा अपनी मांगों को लेकर राज्य भर में दो घंटे की हड़ताल की गई थी। जिसके पश्चात परिवहन विभाग द्वारा उन्हें 13 अगस्त को बैठक के लिए बुलाया गया था।

    उपरांत बुधवार को हुई यूनियन की परिवहन विभाग के सचिव के साथ बैठक बेनतीजा रहने के कारण पूर्व में घोषित किए गए संघर्ष के तहत यूनियन द्वारा 14 अगस्त से राज्य भर के सभी डिपो बंद करके अनिश्चितकालीन हड़ताल की घोषणा कर दी गई है।

    20 लाख रुपये का नुकसान 

    गुरुवार को शुरू हुई हड़ताल के तहत फरीदकोट के पीआरटीसी डिपो के अस्थाई कर्मचारी भी हड़ताल पर रहे। जिसके कारण जहां लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है वहीं पीआरटीसी डिपो को 110 बसें बंद रहने के कारण लगभग 20 लाख रुपयों का नुकसान होगा।

    इस संबंध में यूनियन के जिलाध्यक्ष रेशम सिंह गिल ने बताया कि यूनियन द्वारा किलोमीटर स्कीम बंद करने, अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने तथा ठेकेदारी सिस्टम बंद करने की मांगों को लेकर संघर्ष किया जा रहा है।

    पिछले साढ़े तीन साल से सरकार बैठक बुला कर टालमटोल की नीति अनपना रही है। उन्होंने बताया कि नौ जुलाई को यूनियन की ट्रांसपोर्ट मंत्री के साथ हुई बैठक में उन्होंने मानी गई मागों को 16 जुलाई को लागू करने का आश्वासन दिया था।

    उन्होंने किलोमीटर स्कीम को रद्द करने की मांग मानी थी परंतु उसका नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया। इसके अतिरिक्त इस माह पनबस के कर्मचारियों को ठेकेदार न होने के कारण अभी तक वेतन भी नहीं मिला है। जिसके चलते उन्हें राखी का त्यौहार भी ऐसे ही मनाना पड़ा।

    आज से शुरू हुई हड़ताल

    उन्होंने कहा कि पहले से दिए गए प्रोग्राम के अनुसार जहां 14 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू की जाएगी। वहीं 15 अगस्त को जहां मुख्यमंत्री, ट्रांसपोर्ट मंत्री व कैबिनेट मंत्री ध्वजारोहण करने के लिए पहुंचेंगे वहां उनका काले चोले तथा काली झंडियों से विरोध किया जाएगा तथा सवाल पूछे जाएंगे।