Punjab News: राजा वड़िंग पहुंचे अग्निवीर आकाशदीप के घर, राहुल गांधी से कराई परिवार की बात; बलिदानी का दर्जा देने की मांग
कांग्रेस नेता अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने शहीद अग्निवीर आकाशदीप सिंह के परिवार से मिलकर शोक जताया और राहुल गांधी ने भी संवेदना व्यक्त की। वड़िंग ने प् ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, फरीदकोट। जम्मू में गत दिनों ड्यूटी के दौरान मारे गए जिले के गांव कोठे चहल निवासी अग्निवीर आकाशदीप सिंह के घर पर गुरुवार को कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग ने पहुंच कर जहां परिवार के साथ शोक व्यक्त किया, वहीं राहुल गांधी के साथ उनकी बात भी करवाई।
राहुल गांधी द्वारा जहां परिवार के साथ दुख साझा किया गया, वहीं कांग्रेस द्वारा उनका हर प्रकार का सहयोग करने की बात कही गई। इस दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव रविंदर डलवी सहित अन्य कांग्रेसी नेता भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि राजा वड़िंग गुरुवार को कांग्रेस द्वारा फरीदकोट में आयोजित संविधान बचाओ यात्रा में भाग लेने के लिए पहुंचे थे। इस दौरान राजा वड़िंग ने कहा कि उनके मन को दुख पहुंचा है कि न ही पंजाब सरकार और न ही केंद्र सरकार को कोई व्यक्ति यहां चिट्ठी पत्र लेकर पहुंचा।
न ही अग्निवीर आकाशदीप सिंह को सरकारी सम्मान मिला न ही सरकारी एंबुलेंस ही उपलब्ध हुई। उन्हें पता चला कि उसके पारिवारिक सदस्य आकाशदीप सिंह का पार्थिव शरीर स्वयं एंबुलेंस करवा कर यहां लाए थे। इतना ही नहीं केंद्र और राज्य सरकार का कोई व्यक्ति यह संदेश नहीं पहुंचाया।
के डीसी व एसएसपी भी नहीं पहुंचे। जिसके चलते उन्होंने एसएसपी से फोन पर बात की। उन्होंने कहा कि डीसी को भी यहां पहुंचना चाहिए था। सरकार चाहे कुछ न भी दें परंतु परिवार की बात ही सुनते।
राजा वड़िंग ने कहा कि देश के लिए अपने प्राणों की आहूति देने वाले युवाओं के साथ जो हो रहा है इसी कारण कांग्रेस और राहुल गांधी अग्निवीर योजना का विरोध करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां आकाशदीप सिंह को बलिदानी का दर्जा दिया जाना चाहिए, वहीं केंद्र और राज्य सरकार द्वारा परिवार की आर्थिक सहायता की जानी चाहिए।
उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार फौजियों को एक करोड़ देने की बात करती थी परंतु अब अग्निवीर के समय उनका खजाना क्यों बंद हो गया। उन्होंने कहा कि वे इस मुद्दे को संसद में उठाने का प्रयास तो करेंगे ही साथ ही केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र भी लिखेंगे और समय लेकर आकाशदीप के माता-पिता को उनसे मिलवाएंगे।
इसके अतिरिक्त यदि परिवार की सहमति हुई तो वे मुख्यमंत्री से भी उन्हें मिलवाएंगे ताकि आकाशदीप सिंह को बलिदानी का दर्जा मिल सके। वड़िंग ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का प्रधान होने के नाते तक गूंगी-बहरी सरकारों तक आवाज पहुंचा कर आकाशदीप को बलिदानी का हक दिलाने के लिए मजबूर करूंगा।
इस दौरान आकाशदीप सिंह के माता-पिता ने कहा कि राहुल गांधी ने दुख साझा किया, लेकिन डीसी व एसएसपी के नहीं आने के चलते मन में रोष है। कुलतार सिंह संधवां के अतिरिक्त कोई नहीं आया सभी दिलासा देकर जाते हैं जब बेटे को बलिदानी का दर्जा मिला है और पंजाब सरकार उसका बनता अधिकार उसे दिया जाए। साथ ही उन्होंने आकाशदीप सिंह को बलिदानी का दर्जा न मिलने तक उसकी अस्थियां विसर्जित न करने की बात भी दोहराई।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।