Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंजाबी सिंगर और आप प्रत्याशी करमजीत अनमोल की संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे होश, इतने करोड़ के हैं मालिक

    Punjab News फरीदकोट से आप प्रत्याशी और पंजाबी सिंगर ने आज नामांकन किया। दिए गए हलफनामा में खुलासा हुआ कि उनके पास कुल संपत्ति 14 करोड़ 88 लाख है। हलफनामे के अनुसार आप प्रत्याशी ने अपनी कुल चल और अचल संपत्ति की भी घोषणा की इसमें उनकी पत्नी की संपत्ति भी शामिल है। दोनों की कुल संपत्ति 14.88 करोड़ रुपए है।

    By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Tue, 14 May 2024 10:30 PM (IST)
    Hero Image
    पंजाबी सिंगर और आप प्रत्याशी करमजीत अनमोल की संपत्ति जानकर उड़ जाएंगे होश

    एएनआई, चंडीगढ़। Punjab Lok Sabha Election 2024: पंजाब के फरीदकोट से आप उम्मीदवार और पंजाबी अभिनेता करमजीत सिंह अनमोल ने अपने चुनावी हलफनामे के मुताबिक कनाडा में आवासीय संपत्ति सहित अपनी कुल संपत्ति 14.88 करोड़ रुपये घोषित की है।

    कुल संपत्ति 14.88 करोड़

    राजनीतिक रूप से चर्चित अनमोल (52) ने मंगलवार को फरीदकोट जिले के फरीदकोट आरक्षित संसदीय क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। हलफनामे के अनुसार, अनमोल ने अपनी कुल चल और अचल संपत्ति की भी घोषणा की, इसमें उनकी पत्नी की संपत्ति भी शामिल है। दोनों की कुल संपत्ति 14.88 करोड़ रुपए है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    1.70 लाख रुपए कैश इन हैंड घोषित किया

    'कैरी ऑन जट्टा', 'निक्का जैलदार' और 'मुक्लावा' समेत कई हिट फिल्मों में काम कर चुके अनमोल ने हलफनामें में 1.70 लाख रुपये कैश इन हैंड घोषित किया है। उन्होंने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए अपनी कुल आय 39.37 लाख रुपये घोषित की है।

    सिंगर के पास हैं ये गाड़ियां

    हलफनामे के मुताबिक, पंजाबी अभिनेता और गायक के पास 11.96 लाख रुपये की टोयोटा फॉर्च्यूनर और 13.74 लाख रुपये की महिंद्रा थार है। उनके पास 2.20 लाख रुपये के सोने के गहने हैं जबकि उनकी पत्नी के पास 25.83 लाख रुपये के सोने के गहने हैं। अनमोल के पास संगरूर में कृषि भूमि है जबकि मोहाली और संगरूर में आवासीय संपत्तियां हैं।

    उनके हलफनामे के अनुसार, उन्होंने कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया के सरे में 4 लाख 99 हजार 652 कनाडाई डॉलर (भारतीय मुद्रा में 3.05 करोड़ रुपये) की आवासीय संपत्ति भी दिखाई है।

    इन नेताओं से होगी प्रतिस्पर्धा

    अनमोल पर 2.90 करोड़ रुपये की देनदारी थी। बता दें कि अनमोल ने अपनी स्कूली शिक्षा साल 1993 में शहीद उधम सिंह गवर्नमेंट कॉलेज सुनाम से की है। आप उम्मीदवार अनमोल का मुकाबला फरीदकोट रिजर्व सीट से भाजपा उम्मीदवार हंस राज हंस, कांग्रेस उम्मीदवार अमरजीत कौर साहोके और शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार राजविंदर सिंह से है। 

    यह भी पढ़ें- Punjab News: दसवीं के छात्र शूटर विजयवीर सिद्धू का पेरिस ओलिंपिक टिकट कंफर्म, इन तीन निशांचियों के ट्रायल बाकी