Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: फरीदकोट के गुरुद्वारा साहिब के बाथरूम में पुलिसकर्मी ने लगाया नशे का इंजेक्शन, सेवादार ने जड़े थप्पड़

    Updated: Fri, 16 May 2025 12:07 AM (IST)

    फरीदकोट के कोटकपुरा में एक गुरुद्वारा साहिब के बाथरूम में एक पुलिस कर्मचारी को नशे का टीका लगाते पकड़ा गया। सेवादारों ने उसे पकड़कर विरोध जताया और थप्पड़ मारे। वायरल वीडियो के बाद पुलिस ने कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी ने कहा कि दोषी पाए जाने पर उसे बख्शा नहीं जाएगा। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

    Hero Image
    गुरुद्वारा साहिब के बाथरूम में पुलिसकर्मी ने लगाया नशे का टीका।

    संवाद सहयोगी, फरीदकोट। कोटकपूरा के गुरुद्वारा साहिब के बाथरूम में एक पुलिस कर्मचारी द्वारा नशे का टीका लगाने के चलते गुरुद्वारा साहिब के सेवादारों द्वारा उसे पकड़ने और रोष के चलते उसे थप्पड़ लगाने का मामला सामने आया है। जिसकी एक वीडियो भी वायरल हो रही है। फिलहाल पुलिस ने उक्त पुलिस कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि कोटकपूरा के गुरुद्वारा साहिब के बाथरूम में से एक पुलिस कर्मचारी नशे का टीका लगा कर बाहर आ रहा है। जिसका पता चलने पर गुरुद्वारा साहिब के सेवादार उसे पकड़ लेते हैं और उससे पूछताछ करते हैं।

    परंतु जब वह नहीं मानता तो उसकी जेब में से सिरिंज लगाने को कहा जाता है और काफी कहने के पश्चात जहां उक्त पुलिस कर्मचारी जेब में से सिरिंज निकाल कर नीचे रखता है,

    वहीं मानता है कि उसने नशे का टीका लगाया है। जिसके पश्चात सेवादारों द्वारा रोष प्रकट किया जाता है और उनके द्वारा पुलिस कर्मचारी को गुरुद्वारा साहिब में ऐसा गलत काम करने के चलते थप्पड़ भी लगाए जाते हैं।

    एसपी ने लिया एक्शन

    गौरतलब है कि उक्त पुलिस कर्मचारी जिले के गांव सरावां का रहने वाला रणजीत सिंह पुत्र सुरजीत सिंह है। जो मोगा पुलिस लाइन में बतौर कांस्टेबल तैनात है।

    इस संबंध में जब एसपी मनविंदरबीर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि उनके सामने यह वीडियो आई है और जांच में पता चला है कि उक्त रणजीत सिंह पिछले काफी दिनों से अपनी ड्यूटी से अनुपस्थित चल रहा है।

    उन्होंने बताया कि उक्त कर्मचारी की तलाश की जा रही है और उसे गिरफ्तार कर उसका मेडिकल तथा डोप टैस्ट करवाया जाएगा। उपरांत उसकी रिपोर्ट एसएसपी मोगा को भेजी जाएगी।

    उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग का कर्मचारी चाहे वह पुलिस का कर्मचारी हो यदि वह नशे करता है तो उसे बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि उक्त रणजीत सिंह के खिलाफ भी सख्त एक्शन लिया जाएगा।