Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदकोट में 17 जून को लगेगा प्लेसमेंट कैंप, केवल लड़कियां ही ले सकती हैं भाग; 10वीं पास या ग्रैजुएट होना अनिवार्य

    Updated: Sat, 14 Jun 2025 02:21 PM (IST)

    पंजाब सरकार की पहल पर फरीदकोट में 17 जून को जिला रोजगार एवं वाणिज्य ब्यूरो द्वारा प्लेसमेंट कैंप लगाया जा रहा है। यह कैंप केवल लड़कियों के लिए है जिसमें स्काई अचीवर इंटरनेशनल कंपनी साक्षात्कार लेगी। न्यूनतम योग्यता 10वीं पास है और आयु 18-40 वर्ष होनी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों को फरीदकोट और बठिंडा में काम करने का अवसर मिलेगा। इच्छुक उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ समय पर कार्यालय पहुंचे।

    Hero Image
    लड़कियों के लिए प्लेसमेंट कैंप 17 जून को

    जागरण संवाददाता, फरीदकोट। पंजाब सरकार की पहल तथा डीसी पूनमदीप कौर के निर्देशानुसार बेरोजगार युवाओं को बेहतर रोजगार के अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं वाणिज्य ब्यूरो फरीदकोट में 17 जून को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक प्लेसमेंट कैंप लगाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस प्लेसमेंट कैंप में स्काई अचीवर इंटरनेशनल कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा साक्षात्कार लिए जाने हैं। इस प्लेसमेंट कैंप में केवल लड़कियां ही भाग ले सकती हैं। यह जानकारी जिला रोजगार एवं वाणिज्य ब्यूरो अधिकारी गुरतेज सिंह ने दी।

    इस संबंध में उन्होंने बताया कि कैंप में भाग लेने की योग्यता कम से कम 10वीं पास या स्नातक होनी चाहिए तथा आवेदक की आयु 18-40 वर्ष होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवारों को फरीदकोट और बठिंडा में काम करने का अवसर दिया जाएगा।

    इसके साथ ही उम्मीदवार के पास आधार कार्ड, जाति प्रमाण पत्र, पैन कार्ड, बायोडाटा, पासपोर्ट फोटो, बैंक पासबुक, सभी मूल दस्तावेज व फोटोकॉपी, बायोडाटा होना चाहिए। उन्होंने कहा कि इच्छुक बेरोजगार उम्मीदवार आवश्यक दस्तावेजों के साथ 17-06-2025 को रोजगार कार्यालय में समय पर उपस्थित हों।

    इसके अलावा उन्होंने कहा कि फरीदकोट जिले के बेरोजगार उम्मीदवार जिला रोजगार एवं वाणिज्य ब्यूरो के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस पर आएं और पंजाब सरकार के पोर्टल पर अपना नाम दर्ज कराएं तथा व्हाट्सएप ग्रुप, सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम आदि को फालो करें। ताकि उन्हें रोजगार कैंप/स्वरोजगार तथा कौशल पाठ्यक्रमों व अन्य जानकारी समय पर मिल सके। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर 99883-50193 पर संपर्क किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- पंजाब में भांजा बना मामा के खून का प्यासा, बंदूक उठाई और चला दी गोली; किस बात पर हुआ विवाद?