Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिना भेदभाव करवाए जाएंगे विकास कार्य

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 07 Jan 2020 06:14 AM (IST)

    पूर्व जिला प्रधान पवन गोयल ने सोमवार को जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन का पदभार ग्रहण कर लिया।

    बिना भेदभाव करवाए जाएंगे विकास कार्य

    संवाद सूत्र, फरीदकोट

    पूर्व जिला प्रधान पवन गोयल ने सोमवार को जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन का पदभार ग्रहण कर लिया। पवन गोयल पंजाब सरकार के पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री लाला भगवान दास गोयल के बेटे हैं। गोयल के पद ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार व फरीदकोट के विधायक कुशलदीप सिंह ढिल्लों व सांसद मोहम्मद सदीक भी उपस्थित रहे। गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज के ऑडिटोरियम में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार कुशलदीप सिंह ढिल्लों ने कहा कि उनको इस बात का मान है कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और पंजाब कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़ की तरफ से फरीदकोट के टकसाली कांग्रेसी परिवार के मरहूम लाला भगवान दास के लड़के एडवोकेट पवन गोयल को जिला योजना बोर्ड का चेयरमैन बनाकर उनको बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्होंने आशा व्यक्त कि पवन गोयल अपने राजनीतिक तजुर्बे व सूझबूझ के साथ जिले के विकास के लिए योजनाएं बनाएंगे और उसे लागू करवाने में अहम भूमिका निभाएगे।

    फरीदकोट के सांसद मोहम्मद सदीक ने भी पवन गोयल को उनकी नियुक्ति पर मुबारकबाद दी। पंजाब सरकार का धन्यवाद करते हुए आशा प्रकट की, कि वह जिले की विकास योजनाएं बनाने में अहम रोल अदा करेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार की तरफ से अल्पसंख्यायों के अधिकारों को दबाया जा रहा है, और संविधान का निरादर किया जा रहा है।

    चेयरमैन जिला योजना बोर्ड पवन गोयल ने समूह उपस्थित लोगों को विश्वास दिलाया, कि वह कांग्रेस लीडरशिप के नेतृत्व में जिले के विकास के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोडेंगे। उन्होंने अपनी नियुक्ति के लिए मुख्यमंत्री, पंजाब कांग्रेस के प्रधान व कुशलदीप सिंह ढिल्लों का धन्यवाद भी किया। 

    इस अवसर पर एडीसी गुरजीत सिंह, राहुल सिंह सिद्धू, पूर्व मंत्री उपेन्द्र शर्मा, सुरिन्दर गुप्ता सीनियर कांग्रेसी नेता, साजन शर्मा कांग्रेस जिला महासचिव, रमेश गोयल, यशवंत सिंह, डॉ जंगीर सिंह, करमजीत सिंह टहना, बलकरन सिंह नंगल, रणजीत सिंह बराड़ भोलूवाला, जसविन्दर सिंह सिक्खावाला, गुरलाल सिंह जिला प्रधान यूथ कांग्रेस, डॉ संजीव गोयल, नरेश रानी, अमर कुमार बीनू प्रधान नगर कौंसिल फरीदकोट, ललित मोहन गुप्ता चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट, बलजिन्दर सिंह औलख, दीपक सोनू चेयरमैन मार्केट समिति सादिक, सूरज भारद्वाज समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता, वर्कर उपस्थित रहे।