Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पंमुख्यमंत्री के आश्वासन पर इंसाफ मोर्चा ने तीन दिनों के लिए हाइवे से हटाया पक्का मोर्चा

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 07 Apr 2022 10:07 PM (IST)

    प्रदेश सरकार का गठन होने के बाद बरगाड़ी बेअदबी मामले में धरना तीन दिन के लिए उठाया।

    Hero Image
    पंमुख्यमंत्री के आश्वासन पर इंसाफ मोर्चा ने तीन दिनों के लिए हाइवे से हटाया पक्का मोर्चा

    प्रदीप कुमार सिंह, बरगाड़ी फरीदकोट :

    प्रदेश सरकार का गठन होने के बाद बरगाड़ी बेअदबी कांड के रूप में आई पहली कड़ी परीक्षा को प्रदेश के मुख्यमंत्री भगवंत मान द्वारा बाखूबी निपटाने की कोशिश की गई है। मुख्यमंत्री के आश्वासन पर इंसाफ मोर्चा अगले तीन दिनों के लिए अमृतसर-बठिंडा नेशनल हाइवे पर लगाए गए पक्के मोर्चे को दस मार्च तक सस्पेंड करने का फैसला किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंसाफ मोर्चा द्वारा बरगाड़ी बेअदबी कांड व बहिबलकलां और कोटकपूरा गोलीकांड में छह साल से इंसाफ में हो रही देरी को देखते हुए पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत छह अप्रैल को बड़ी इजलास के बाद अमृतसर-बठिंडा नेशनल हाइवे नंबर छह पर पक्का मोर्चा लगाकर हाइवे की दोनों साइड आवागमन ठप्प कर दिया। मोर्चा को कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रदेश प्रधान नवजोत सिंह सिद्धू ने पहुंच कर समर्थन दिया और सरकार पर दबाव बनाने के लिए फास्ट ट्रैक अदालत गठन की मांग उठाई, और संघर्ष को तेज करने की अपील भी की थी।

    उक्त संघर्ष के बढ़ने की आशंका को देखते प्रदेश सरकार तुंरत हरकत में आई, क्योंकि पिछले पांच साल में इसी मुद्दे को जोरशोर से आम आदमी पार्टी उठाकर कांग्रेस सरकार को घेरती रही है, ऐसे में आम आदमी पार्टी की सरकार ऐसा कुछ नहीं चाह रही थी, जिससे कि कांग्रेस पार्टी इस मुद्दे को बड़ा बनाकर भुनाएं, जिसे देखते हुए प्रदेश सरकार हरकत में आई, और मोर्चा के सदस्यों ने मुख्यमंत्री के आश्वासन का विश्वास करते हुए दस मार्च तक समय सरकार को दिया और हाइवे को आवागमन के लिए खोल दिया।

    विधानसभाध्यक्ष कुलतार सिंह संधवा ने दैनिक जागरण के साथ बातचीत करते हुए दावा किया कि उनकी सरकार इस गंभीर मुद्दे को पूरी तरह से और गंभीरता के साथ हल करने के लिए बाध्य है। पिछली सरकारों ने इस पर केवल सियासत की, परंतु हमारी सरकार के मुख्यमंत्री ने हाईकोर्ट के पांच वकीलों के पैनल को धरना स्थल पर भेजा और उक्त पैनल ने मुख्यमंत्री का संदेश इंसाफ मोर्चा को अवगत करवाया, जिसके बाद इंसाफ मोर्चा ने हाइवे को सस्पेंड करने का फैसला किया, जिससे लोगों को राहत मिली। संधवा ने कहा कि दस मार्च को उक्त वकीलों का पैनल फिर मुद्दे के हल का लेकर इंसाफ मोर्चा के पास पहुंचेगा। उन्होंने कहा कि गुरू महाराज की बेअदबी के जो भी दोषी है, उन्हें बख्शा नहीं जाएगा और जो भी दोषी होंगे उन्हें सख्त सजा मिलेगी।