Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    USA चलना है तो एक करोड़ दो... NRI पति ने पत्नी ने की कर दी भारी डिमांड, पुलिस स्टेशन पहुंची विवाहिता

    फरीदकोट में एक NRI पति और उसके परिवार पर पत्नी से अमेरिका ले जाने के लिए एक करोड़ रुपये मांगने का आरोप लगा है। विवाहिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है जिसमें कहा गया है कि शादी के बाद उसे अमेरिका ले जाने का वादा किया गया था लेकिन अब पैसे की मांग की जा रही है। पुलिस ने पति और सास-ससुर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

    By Jatinder Kumar Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Tue, 03 Jun 2025 10:54 AM (IST)
    Hero Image
    पत्नी को यूएसए ले जाने के लिए मांगे एक करोड़, केस दर्ज। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, फरीदकोट। यूएसए में रहने वाले युवक द्वारा शादी के पश्चात विवाहिता को यूएसए लेकर जाने के लिए एक करोड़ रुपये की मांग किए जाने के चलते थाना सिटी कोटकपूरा पुलिस ने उसके पति व सास-ससुर को नामजद किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोटकपूरा के हीरा सिंह नगर निवासी डॉ. प्रीत कमल पुत्री गुरतेज सिंह द्वारा पुलिस को दर्ज करवाई गई शिकायत के अनुसार उसकी शादी 11 नवंबर 2022 को यूएसए में रहने वाले मूल रूप से श्री मुक्तसर साहिब के गांव बांम निवासी गुरइंदरपाल सिंह पुत्र जसपाल सिंह के साथ हुई थी।

    शा दी के दौरान उसके परिवार द्वारा उसे बहुत दहेज भी दिया गया था। उसका पति और उसका पूरा परिवार यूएसए में ही रहता है और शादी के पश्चात उन्होंने उसे यूएसए लेकर जाने का वादा किया था।

    परंतु शादी के पश्चात वे उसे वहां नहीं लेकर गए और अब उनके द्वारा उसे यूएसए लेकर जाने के एवज में एक करोड़ रूपये की मांग की जा रही है। इस संबंध में एएसआई इकबाल सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर पीड़िता के पति गुरइंदरपाल सिंह, उसके पिता जसपाल सिंह तथा सास हरपिंदर कौर मान के खिलाफ के दर्ज किया है।