एड फ्यूल खत्म होने से बस अड्डों में धूल फांक रही नई लारियां
पीआरटीसी डिपो फरीदकोट में पंजाब सरकार की तरफ से भेजी गई बसों बस अड्डे।

संवाद सहयोगी, फरीदकोट : पीआरटीसी डिपो फरीदकोट में पंजाब सरकार की तरफ से भेजी गई 31 नई बसों में से 15 को अपेक्षित तेल न मिलने के कारण बस अड्डों में खड़ी कर दी गई हैं।
उक्त बसें डीजल पर चलती हैं व प्रदूषण कंट्रोल करने के लिए हर बस में 60 लीटर एड फ्यूल (विशेष तेल) भरा जाना है। डीपो में यह तेल जरूरत के अनुसार उपलब्ध नहीं है, जिस कर इन्हें सड़क पर नहीं उतारा जा सका। विभाग के सूत्रों के अनुसार सड़कों पर चल रही बसों में भी अपेक्षित एड फ्यूल कुछ दिनों के लिए बकाया है, इसके बाद 15 और बसों के सड़क से हटाने की संभावना है। सरकार की तरफ से भेजी गई उक्त बसें पंजाब और पड़ोसी सूबों के लम्बे रूटों पर चलनी थी, जिससे पीआरटीसी को रोजाना चार लाख आमदनी बढ़ने की संभावना थी। डिपो में पिछले 26 दिनों से एड फ्यूल खत्म है, और इस संबंध में विभाग को पत्र लिखने के बावजूद उक्त फ्यूल नहीं मिला।
डिपो के इंचार्ज तरसेम सिंह ने कहा कि एड फ्यूल जल्द लेने के लिए विभाग को लिखा गया है, अगले कुछ दिनों में यह मिल जाएगा। फरीदकोट के विधायक गुरदित्त सिंह सेखों ने कहा कि पीआरटीसी डिपो के उच्च अधिकारियों की यह कोताही सहन योग्य नहीं है। उन्होंने कहा कि पीआरटीसी के अधिकारियों ने अगर अपनी जिम्मेदारी सही तरह निभाई होती तो यह मसला पैदा ही नहीं होना था। विधायक ने कहा कि पीआरटीसी के कुछ अधिकारी निजी ट्रांसपोर्ट के हाथ में खेल रहे हैं और एड फ्यूल की कमी जानबूझ कर पैदा की गई है। पंजाब के ट्रांसपोर्ट मंत्री लालजीत सिंह भुल्लर ने इस मामलो की तुरंत जांच के आदेश दिए हैं, उन्होंने कहाकि सरकार ने पंजाब के मुसाफिरों को सुविधा देने के लिए नई बसें भेजी थे, परंतु पीआरटीसी के उच्च अधिकारियों की लापरवाही कारण मुसाफिरों को पुरानी बसें पर सफर करना पड़ रहा है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।