Punjab: घर के बाहर खड़े एक शख्स पर बदमाशों ने की फायरिंग, धमकियां देते हुए फरार, हमलावरों की तलाश जारी
कोटकपूरा के रहने वाले रमनदीप सिंह मंगलवार को अपने घर के बाहर खड़े थे तभी बाइक पर बघ्घी हीरा सिंह और गुरमुखी सिंह आए और उसे धमकी देने लगे जिसके बाद वह घर में अंदर घुस गया। इसके बाद वे घर का गेट पीटने लगे और डराने के लिए गेट पर पिस्तौल से फायर कर दिया। मुख्य साजिशकर्ता पटियाला जेल में बंद है।

फरीदकोट, जागरण संवाददाता: फरीदपुर के कोटकपूरा में घर के बाहर खड़े एक व्यक्ति पर कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर दी जिसमें उसकी जान बाल-बाल बची। इसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस थाने में चार लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित ने जिन चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है उनमें से एक जेल में बंद है और उसको मुख्य आरोपी बताते हुए जेल में बैठ कर साजिश रचने का मामला दर्ज किया गया है।
घर में घुसने से बची जान
पुलिस में दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, कोटकपूरा के रहने वाले रमनदीप सिंह मंगलवार बीती रात अपने घर के बाहर खड़े थे तभी बाइक पर बघ्घी वासी मुद्दकी, हीरा सिंह वासी जिला फिरोजपुर और गुरमुखी सिंह आए और उसे धमकी देने लगे, जिसके बाद वह घर में अंदर घुस गया। इसके बाद वे घर का गेट पीटने लगे और डराने के लिए गेट पर पिस्तौल से फायर कर दिया। इसके बाद दूसरा फायर मिस हो गया फिर सभी धमकियां देते हुए फरार हो गए।
यह भी पढ़ें- बरनाला में 12वीं की छात्रा से किया दुष्कर्म, आरोपी पर होटल में वीडियो बनाकर ब्लैकमेल का आरोप
पुरानी रंजिश के चलते हुए हमला
शिकायतकर्ता रमनदीप सिंह के अनुसार उक्त आरोपितों द्वारा पुरानी रंजिश के चलते यह हमला किया गया और इसके पीछे पटियाला जेल में बंद जिला फिरोजपुर के क्षेत्र मुद्दकी निवासी वरिंदर सिंह का हाथ है। रमनदीप सिंह के अनुसार वरिंदर सिंह पहले अपनी पत्नि के साथ उसके बुआ के लड़के संदीप सिंह के घर आते-जाते थे। जिसके चलते उसके साथ भी जान-पहचान हो गई और कभी-कभार उसके घर भी आ जाते थे। लेकिन बाद में वरिंदर सिंह पर कत्ल का केस दर्ज हो गया और वह जेल चला गया।
यह भी पढ़ें- फिरोजपुर की केंद्रीय जेल में कैदियों की हुई तलाशी, गैंगस्टर व कैदियों से मिले मोबाइल और सिम कार्ड
पुलिस को मिला जिंदा कारतूस
इसके पश्चात उसकी पत्नि एक दिन उसके घर आई थी। जिसके बारे में वरिंदर सिंह को पता चला तो वह इसी बात को लेकर उससे नाराज हो गया और इसी कारण उसने जेल के भीतर साजिश बना कर गुरमुख, बघ्घी और हीरा से उसे डराने के लिए साजिश रची। वहीं पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरु कर दी है, वहीं हमलावरों की तलाश की जा रही है। पुलिस को घटनास्थल पर एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।