विवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
राजीव नगर निवासी एक महिला ने शनिवार देर शाम संदिग्ध परिस्थतियों में मृत मिली।

संवाद सहयोगी, अबोहर : राजीव नगर निवासी एक महिला ने शनिवार देर शाम संदिग्ध परिस्थतियों में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में पुलिस की मौजूदगी में रखवाया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मृतका 25 वर्षीय उपासना के चचेरे भाई गुरमीत प्रताप सिंह ने बताया कि उपासना पुत्री मुकेश बाबू निवासी औरैया की शादी अबोहर के राजीव नगर में अमित के साथ करीब साढे़ साल पहले हुई थी। शादी के बाद सबकुछ ठीक ठाक चल रहा था लेकिन उपासना के कोई बच्चा नहीं हुआ। उन्होंने बताया कि पहले उपासना के पति ने बोला की उपासना हादसे में घायल हो गई है और इमजेंसी में दाखिल है आप यहां आ जाओ, उसके बाद अबोहर से उसके सुसराल पक्ष के ही यहां से फोन आया की उसने फांसी लगा ली है। गुरमीत प्रताप ने बताया कि मामला उन्हें संदिग्ध लग रहा है। उन्हेंने उपासना की हत्या की आशंका भी जताई है। उधर, रविवार को उपासना के पिता मुकेश बाबू, उसकी पत्नी व चचेरे भाई सुनील कुमार व रिशी कुमार यहां पहुंचे व पुलिस को शिकायत दर्ज करवाई कि उपासना की हत्या की गई है इसके लिए आरोपितों के खिलाफ कारवाई की जाए। ऋषि रिशी कुमार ने बताया कि उपासना के गले पर निशान है। सिटी नंबर 2 के प्रभारी लेखराज ने बताया कि मृतका के परिजनों के बयान दर्ज किए जा रहे है जिसके बाद आगे की कारवाई की जाएगी। किसी को कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। मामले में शामिल सभी आरोपितों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।