Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदकोट में चरित्र पर संदेह के चलते भाभी से की मारपीट, पांच पर केस; दो काबू

    Updated: Tue, 12 Aug 2025 11:30 PM (IST)

    फरीदकोट में एक व्यक्ति ने अपने भाई और उसके परिवार पर अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह करने के कारण मारपीट और चोरी का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश कर रही है। पीड़ित प्रीतम सिंह ने बताया कि उसके भाई लखवीर सिंह ने परिवार के साथ मिलकर मारपीट की।

    Hero Image
    प्रस्तुतीकरण के लिए सांकेतिक तस्वीर का इस्तेमाल किया गया है।

    जागरण संवाददाता, फरीदकोट। अपनी भाभी के चरित्र पर संदेह के चलते भाई-भाभी से मारपीट करने के आरोप में स्थानीय थाना सदर की पुलिस ने पीड़ित के भाई और उसके परिवार के कुल पांच व्यक्तियों को नामजद किया गया है।

    पुलिस ने इनमें से दो आरोपितों को गिरफ्तार भी किया है। गांव किला नौ निवासी प्रीतम सिंह पुत्र करतार सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत दिनों वह रात्रि लगभग नौ बजे अपनी पत्नी राजविंदर कौर के साथ घर में बैठा खाना खा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तभी उसका भाई लखवीर सिंह पुत्र करतार सिंह, उसका पुत्र रेशम सिंह, पुत्रवधू जसवीर कौर, बबला सिंह पुत्र छिंदा सिंह तथा जगसीर सिंह उर्फ जग्गा पुत्र कुलवंत सिंह उनके घर में दाखिल हो गए और उसके साथ मारपीट करने लगे। जिसके चलते उसकी पत्नी राजविंदर कौर ने जब उसे छुड़ाना चाहा तो उनके द्वारा उसके साथ भी मारपीट की गई।

    इतना ही नहीं जाते समय वे उसकी जेब से 18 हजार रुपये की नकदी और उनके दो फोन भी चुरा कर ले गए। प्रीतम सिंह ने बताया कि उसका भाई लखवीर सिंह उसकी पत्नी के चरित्र पर संदेह करता था और उसके द्वारा अपने परिवार के साथ मिल कर इसी के चलते उनके साथ मारपीट की गई।

    इस संबंध में एएसआई राज सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए उक्त सभी आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। जबकि उनमें से आरोपित रेशम सिंह तथा बबला सिंह को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।