Faridkot: शादी पर खर्च किए 45 लाख फिर भी नहीं लेकर गया पति यूएसए, दहेज मांगने का मामला दर्ज
शादी करके यूएसए न लेकर जाने तथा और दहेज की मांग करने के आरोप में पीड़िता की शिकायत पर उसके यूएसए निवासी पति उसके भाई तथा भाभी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एसएसपी को दी गई शिकायत के अनुसार शादी के कुछ समय के पश्चात गुरमीत सिंह वापिस यूएसए चला गया था और पत्नी को नहीं बुला रहा है।
फरीदकोट, जागरण संवाददाता: स्थानीय थाना सिटी पुलिस द्वारा शादी करके यूएसए न लेकर जाने तथा और दहेज की मांग करने के आरोप में पीड़िता की शिकायत पर उसके यूएसए निवासी पति, उसके भाई तथा भाबी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
इस संबंध में जिला मोगा निवासी मनिंदर कौर पत्नि गुरमीत सिंह द्वारा एसएसपी को दी गई शिकायत के अनुसार उसकी शादी लगभग पांच वर्ष पूर्व जिला मोगा के गांव लोपो निवासी गुरमीत सिंह धालीवाल के साथ हुई थी। जो फिलहाल यूएसए में रह रहा है।
यूएसए बुलाने के लिए रुपयों की मांग
इस दौरान उसके परिवार द्वारा जहां शादी पर लगभग 25 लाख रूपये खर्च किए गए थे वहीं लड़के वालों को 20 लाख रूपये नकद दिए गए थे। शादी के कुछ समय के पश्चात ही गुरमीत सिंह वापिस यूएसए चला गया था परन्तु उसके द्वारा बार-बार कहने के बावजूद वह उसे यूएसए नहीं बुला रहा है। जबकि अब उसके द्वारा उसे यूएसए बुलाने के लिए और रूपयों की मांग की जा रही है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरु की कार्रवाई
एसएसपी को दी गई शिकायत की जांच में आरोप सही पाए जाने पर थाना सिटी पुलिस द्वारा गुरमीत सिंह धालीवाल पुत्र मुख्तयार सिंह, इन्द्रजीत सिंह पुत्र मुख्तयार सिंह तथा जसविंदर कौर पत्नि इन्द्रजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरु कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।