बिजली बिल माफी पर सरकार के फैसले के विरोध में जनरल वर्ग का धरना शुरू
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा प्रदेशवासियों को 300 यूनिट मुफ्त बिडजली देने की घोषणा की गई है।

जागरण संवाददाता, फरीदकोट
मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा प्रदेशवासियों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली दिए जाने की घोषणा की गई, परंतु इस घोषणा में जनरल वर्ग को 301 यूनिट होने पर पूरा बिल भुगतान करने को कहा गया, जिसका जनरल वर्ग द्वारा धरना-प्रदर्शन कर विरोध शुरू कर दिया गया है।
फरीदकोट शहर में जनरल वर्ग के लोगों द्वारा बिजली घर के बाहर गर्मी में टेंट लगाकर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया गया है। धरने में बैठे लोगों का कहना है कि जनरल वर्ग का होना कोई गुनाह थोड़े है, जिसकी सजा मुख्यमंत्री द्वारा दी जा रही है, जबकि विधानसभा चुनाव के दौरान आम आदमी पार्टी द्वारा पंजाबवासियों को 300 यूनिट फ्री बिजली दिए जाने की घोषणा की गई थी। मंहगी बिजली से त्रस्त पंजाब की जनता ने एकतरफा आम आदमी पार्टी को सत्ता में बिठाया, परंतु अब जब सरकार बन गई है, तो सरकार के मुखिया अपने वादे से पलट रहे है। उनके द्वारा जो सभी के लिए 300 यूनिट मुफ्त बिजली दिए जाने की घोषणा तो की गई, परंतु जनरल वर्ग के लिए इसमें बड़ा पेंच लगा दिया गया कि यदि 300 की जगह 301 यूनिट बिजली जनरल वर्ग खपत करेगा तो उसे पूरा बिल भुगतान करना पड़ेगा।
धरने में बैठे एमसी विजय छावड़ा, राजिदर दास रिकू, नवदीप गर्ग आदि ने कहा कि सरकार को सभी लोगों को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देनी चाहिए, चाहे उपभोक्ता किसी भी वर्ग का हो, और यदि 300 यूनिट से ज्यादा उपभोक्ता बिजली की खपत करता है तो सरकार जो भी बिजली दर निर्धारित किए हुए हैं। उसके अनुसार बिल का भुगतान करवाएं, परंतु जनरल वर्ग होने के नाते उसका 300 की जगह 301 भी यूनिट बिजली बिल होने पर पूरा बिजली का भुगतान किया जाए यह गलत है। सरकार को अपने फैसले पर विचार करना चाहिए, क्योंकि सरकार बनाने में गांव से लेकर शहर तक पूरे प्रदेश में जनरल वर्ग का भी अहम रोल रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।