फरीदकोट में विदेश भेजने के नाम पर 18 लाख की धोखाधड़ी, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
पंजाब के फरीदकोट जिले में विदेश भेजने के नाम पर एक व्यक्ति से 18 लाख रुपये की ठगी हुई है। नवांशहर के राजिंदर कुमार ने फरीदकोट के रणदीप कौर और बिट्टू सिंह पर आरोप लगाया है कि उन्होंने विदेश भेजने के नाम पर उनसे पैसे लिए और बाद में धोखा दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जागरण संवाददाता, फरीदकोट। पंजाब के फरीदकोट जिले के नवांशहर में व्यक्ति से विदेश भेजने के नाम पर 18 लाख रुपये की ठगी मारने के मामले में स्थानीय थाना सिटी पुलिस ने एक महिला सहित कुल दो व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
फिलहाल आरोपित की पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। इस संबंध में जिला नवांशहर के गांव भरोमाजरा निवासी राजिंदर कुमार ने पुलिस को दर्ज करवाई गई शिकायत के अनुसार वह विदेश जाना चाहता था और इसी संबंध में उसकी मुलाकात फरीदकोट निवासी रणदीप कौर तथा बिट्टु सिंह के साथ हुई थी।
उन दोनों ने उसे विदेश भेजने का विश्वास दिलाया था और उसके एवज में विभिन्न तरीकों से 18 लाख रुपये भी ले लिए। परंतु उसके पश्चात न तो उन्होंने उसे विदेश भिजवाया और न ही रुपये लौटाए गए।
एएसआई गुरजीत सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस द्वारा उक्त मामले की जांच की गई। जांच में आरोप सही पाए जाने के उपरांत उक्त दोनों आरोपितों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।