Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    20 हजार में पांच साल की बेटी को रख दिया गिरवी, 10 साल झेलती रही अत्‍याचार

    By Sunil Kumar JhaEdited By:
    Updated: Thu, 27 Jul 2017 09:10 AM (IST)

    फरीदकोट की एक पांच साल की बच्‍ची को उसके पिता ने महज 20 हजार रुपये में हरियाणा के रोहतक जिले में गिरवी रख दिया। इसका खुलासा करीब 10 साल बाद हुआ है।

    20 हजार में पांच साल की बेटी को रख दिया गिरवी, 10 साल झेलती रही अत्‍याचार

    जेएनएन, फरीदकोट/रोहतक। पंजाब के फरीदकोट जिले के एक गांव की पांच साल लड़की को उसके पिता ने  महज 20 हजार रुपये में हरियाणा के रोहतक जिले में गिरवी रख दिया। यह लड़की हरियाणा के रोहतक के कलानौर क्षेत्र में 10 साल तक अत्‍याचार झेलती रही। लड़की अब 15 साल की है और परिवार के मुखिया का बेटा उससे दुष्‍कर्म करता था। मामले का खुलासा होने पर सनसनी फैल गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मामला रोहतक के कलनौर क्षेत्र के सैंपल गांव का है। लड़की ने गांव के एक परिवार पर बंधक बनाकर रखने और दुष्कर्म करने के संगीन आरोप लगाए हैं। लड़की ने बताया कि उसके पिता ने महज पांच वर्ष की उम्र में उसे 20 हजार रुपये लेकर उक्त परिवार के पास गिरवी रख दिया था। लड़की के बयान पर परिवार के तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। फिलहाल लड़की को रोहतक के बाल आश्रम में रखा गया है।

    चाइल्ड लाइन और बाल कल्याण समिति की टीम को सूचना मिली कि थी कि गांव सैंपल में पालाराम ने पंजाब के फरीदकोट के एक गांव की लड़की को गिरवी रखा हुआ है। लड़की का शोषण किया जा रहा है। पालाराम के घर पर छापा मारकर लड़की को बरामद कर लिया गया।

    लड़की ने वहां खुद को गिरवी रखने और किए जा रहे अत्‍याचार के बारे में बताया तो टीम के सदस्‍य भी अवाक रह गए। लड़की ने बताया कि बर्तन नहीं धोने पर उसे चिमटे से दागा जाता था और खाना भी नहीं दिया जाता था। पिछले चार माह से पालाराम का बेटा नरेंद्र उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था।

    लड़की ने बताया कि उसने यहां से कई बार भागने की कोशिश की, लेकिन उसे पकड़ लिया जाता था और फिर उसे जमकर पीटा जाता था। चाइल्ड लाइन कमेटी की पदाधिकारी पूजा ने बताया कि नरेंद्र, रामरति और पालाराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।
     

    comedy show banner
    comedy show banner