Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदकोट: कार और कैंटर की भीषण टक्कर, 2 लोगों की दर्दनाक मौत

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 07:51 PM (IST)

    फरीदकोट के पास गांव खारा में एक कार और कैंटर की टक्कर में दो लोगों की दुखद मौत हो गई। मृतकों की पहचान राजिंदर कुमार और बलविंदर सिंह के रूप में हुई है जो एक कीटनाशक कंपनी में कार्यरत थे। यह घटना उस समय हुई जब गलत दिशा से आ रहे एक कैंटर ने उनकी कार को टक्कर मार दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

    Hero Image
    फरीदकोट: कार और कैंटर की भीषण टक्कर। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, फरीदकोट। कोटकपूरा के गांव खारा के पास मंगलवार दोपहर को एक कार और कैंटर के बीच हुई टक्कर में कार सवार 2 व्यक्तियों की मौत होने का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव व वाहन कब्जे में लेकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जानकारी के अनुसार जिला श्री मुक्तसर साहिब के गांव हरिके कलां निवासी राजिंदर कुमार तथा जिला फरीदकोट के गांव अजित गिल निवासी बलविंदर सिंह एक कीटनाशक की एक निजि कंपनी में कार्यरत थे। मंगलवार को भी वे दोनों अपने फील्ड वर्क के लिए कार में सवार होकर श्री मुक्तसर साहिब रोड पर कहीं जा रहे थे।

    इसी दौरान गांव खारा के नजदीक सामने से गलत दिशा में आ रहे एक तेज रफ्तार कैंटर ने उन्हें टक्कर मार दी। इस भयानक टक्कर के कारण कार में सवार उक्त दोनों व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके चलते तुरंत लोगों ने दोनों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। लेकिन वहां डाक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया और दूसरे को एम्स बठिंडा रैफर कर दिया। परंतु दूसरे व्यक्ति ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।

    इस मामले में सूचना मिलने पर सदर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी। जबकि दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए फरीदकोट के गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कालेज व अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया। पुलिस का कहना है कि मृतकों के परिजनों के बयानों के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

    इस मामले में गांव हरिके कलां निवासी प्रितपाल शर्मा ने कहा कि यह हादसा कैंटर चालक की लापरवाही के कारण हुआ है। इस मामले में पुलिस प्रशासन को कैंटर चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

    comedy show banner
    comedy show banner