Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: फरीदकोट में ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से आई 60 करोड़ की 12 किलो हेरोइन, दो नशा तस्कर किए गिरफ्तार

    Updated: Tue, 09 Sep 2025 12:13 PM (IST)

    फरीदकोट पुलिस ने जतिंदर कुमार के नेतृत्व में बड़ी सफलता हासिल करते हुए ड्रोन से पाकिस्तान से आई 60 करोड़ की हेरोइन बरामद की है। इस मामले में दो नशा तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं जिनमें से एक फरीदकोट और दूसरा फिरोजपुर का निवासी है। एसएसपी डा. प्रज्ञा जैन ने बताया कि हेरोइन को गांव झाड़ीवाला में छिपाया गया था। पुलिस अब आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

    Hero Image
    फरीदकोट में ड्रोन के जरिए पाकिस्तान से आई 12 किलो हेरोइन (संकेतात्मक फोटो)

    जतिंदर कुमार, फरीदकोट। फरीदकोट पुलिस ने एक बड़ी प्राप्ति करते हुए ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान से आई 60 करोड़ से अधिक की हेरोइन सहित दो नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।

    इस हेरोइन को उक्त नशा तस्करों द्वारा पाकिस्तान से मंगवा कर जिले के गांव झाड़ीवाला में छिपा कर रखा गया था। इन दोनों नशा तस्करों मेंं एक फरीदकोट तो दूसरा फिरोजपुर जिले से संबंधित है।

    इस संबंध में प्रैस कानफ्रैंस को संबोधित करते हुए एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि फरीदकोट पुलिस द्वारा अपनी सूचना के आधार तथा तकनीकी जांच के माध्यम से दो सप्ताह की कड़ी मेहनत से दो नशा तस्करों को पाकिस्तान से मंगवाई गई 12 किलो 100 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिनकी पहचान जिला फरीदकोट के गांव झाड़ीवाला निवासी सुखप्रीत सिंह तथा जिला फिरोजपुर निवासी कादर सिंह पुत्र सुखमंदर सिंह के रूप में हुई है।

    कंसाइनमेंट ड्रोन के जरिए मंगवाया नशा

    उन्होंने बताया कि यह पूरी कंसाइनमेंट ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान से मंगवाई गई थी। उपरांत इसे उक्त नशा तस्करों द्वारा जिला फरीदकोट के गांव झाड़ीवाला में स्टेार किया था। जहां से उनके द्वारा इसे आगे सप्लाई किया जाना था। लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने इस गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए हेरोइन बरामद कर ली गई।

    उन्होंने बताया कि जहां प्राथमिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि हेरोइन ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान से मंगवाई गई थी वहीं हेरोइन के पैकेट पर कुछ इस तरह के चिन्ह मिले हैं जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह पाकिस्तान से आई थी।

    उन्होंने बताया कि अब आरोपितों को रिमांड पर लेकर इस मामले की फाइनेंशियल और टेक्निकल तरीके से जांच की जाएगी। ताकि यह पता चल सके कि इस कंसाइनमेंट के लिए रुपये हवाला के माध्यम से भेजे गए थे या कोई और रास्ता था।

    कहां की जानी थी सप्लाई?

    इसके अतिरिक्त वहां के तस्करों से लिंक स्थापित करते हुए आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा आगे किसे सप्लाई की जानी थी यह भी पता किया जा रहा है।

    उन्होंने कहा कि यह फरीदकोट जिले में हेरोइन की अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी है और इसकी बरामदगी से वे एक बड़े नशा तस्कर गिरोह की कमर तोड़ने में कामयाब हुए हैं।

    एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने कहा कि पंजाब सरकार के युद्ध नशे के विरुद्ध के चलते नशा तस्करों को कोई राह नहीं मिल रहा और इसी कारण इनके द्वारा अपने काम करने के क्षेत्र और तरीके बदले जा रहे हैं।

    लेकिन यह कहीं भी जाएं पंजाब पुलिस इनका पीछा नहीं छोड़ेगी। इस अवसर पर एसपी संदीप कुमार, डीएसपी त्रिलोचन सिंह, थाना सदर प्रभारी राजेश कुमार सहित अन्य उपस्थित थे।