Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरप्रीत हरिनौ हत्याकांड: Tinder पर मिला अकाउंट अमृतपाल से जुड़ा होने का संदेह, पुलिस ने डेटिंग एप से मांगी जानकारी

    Updated: Sat, 07 Jun 2025 07:27 PM (IST)

    फरीदकोट पुलिस ने गुरप्रीत सिंह हरिनौ हत्याकांड में सांसद अमृतपाल सिंह के बारे में जानकारी के लिए टिंडर एप से संपर्क किया है। पुलिस को संदेह है कि टिंडर पर मिला एक खाता अमृतपाल सिंह से जुड़ा है जो डिब्रूगढ़ जेल में बंद हैं। डीएसपी कोटकपूरा जतिंदर सिंह ने बताया कि पुलिस सोशल मीडिया अकाउंट्स की जांच कर रही है।

    Hero Image
    फरीदकोट पुलिस ने डेटिंग एप टिंडर से सांसद अमृतपाल के बारे में मांगी जानकारी (फाइल फोटो)

    जागरण संवाददाता, फरीदकोट। वारिस पंजाब दे के कोषाध्यक्ष रहे तथा पंथक नेता गुरप्रीत सिंह हरिनौ हत्याकांड में फरीदकोट पुलिस द्वारा इस मामले के आरोपित खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह के बारे में डेटिंग एप टिंडर से जानकारी मांगी गई है। पुलिस को जांच के दौरान टिंडर पर मिला एक खाता सांसद अमृतपाल सिंह से जुड़ा होने का संदेह है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि जिले के गांव हरिनौ में पंथक नेता तथा सांसद अमृतपाल सिंह के करीबी रहे गुरप्रीत सिंह हरिनौ का 9 अक्टूबर 2024 को गोलियां मार कर कत्ल कर दिया गया था। इस केस में कुल 17 आरोपी नामजद है।

    जिनमें से श्री खडूर साहिब से निर्दलीय सांसद अमृतपाल सिंह खालसा के डिब्रूगढ़ जेल में बंद होने के कारण तथा आतंकी अर्शदीप उर्फ अर्श डल्ला समेत तीन अन्य आरोपितों के विदेश में होने के कारण अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

    इस मामले में जांच कर रही फरीदकोट पुलिस द्वारा डेटिंग एप टिंडर पर मिले एक खाते के सांसद अमृतपाल से जुड़े होने का संदेह है। जिसके चलते पुलिस द्वारा टिंडर एप को पत्र लिख कर इस मामले में जानकारी मांरी गई है।

    उधर इस संबंध में जब डीएसपी कोटकपूरा जतिंदर सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस को जांच के दौरान कुछ टिंडर सहित कुछ सोशल मीडिया अकाउंट की जानकारी मिली है। जिनकी प्रमाणिकता तथा अन्य जानकारियां लेने के लिए टिंडर एप को लिखा गया है। हो सकता है कि वहां से उन्हें किसी प्रकार की जानकारी मिल सके।