Faridkot: बीडीपीओ दफ्तर पर जड़ा ताला, मजदूर नेता व 15-20 अज्ञात लोगों पर केस
Faridkot पुलिस ने बीडीपीओ कार्यालय के कर्मचारी के बयानों के आधार पर अंग्रेज सिंह उर्फ गोरा मत्ता व उसके 15-20 साथियों पर सरकारी काम में बाधा डालने का केस दर्ज किया है। नरेगा मजदूरों का काम शुरू करवाने को लेकर कई मांगपत्र दिए गए मगर कोई सुनवाई नहीं हुई।

फरीदकोट, जागरण टीम: पुलिस ने स्थानीय बीडीपीओ कार्यालय के कर्मचारी भूपिन्दर सिंह के बयानों के आधार पर अंग्रेज सिंह उर्फ गोरा मत्ता व उसके 15-20 साथियों पर सरकारी काम में बाधा डालने का केस दर्ज किया है।
थाना प्रभारी इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि भूपिंदर सिंह पंजाब सरकार के पंचायत विभाग के स्थायी कर्मचारी हैं और बीडीपीओ कार्यालय जैतो में स्टेनो के पद पर तैनात हैं। उनके साथ अमरजीत सिंह टैक्स कलेक्टर, ईपीओ विजय कुमार सहित अन्य लोग सुबह नौ बजे बीडीपीओ कार्यालय पहुंचे तो दफ्तर का मुख्य द्वार बंद था।
उन्होंने देखा कि अंग्रेज सिंह उर्फ गोरा मत्ता के साथ 15-20 पुरुष व महिलाओं ने बीडीपीओ कार्यालय के मुख्य गेट पर ताला लगा रखा था। जब उन्होंने अंग्रेज सिंह उर्फ गोरा से कहा कि बीडीपीओ का ताला खोलकर उन्हें कार्यालय में प्रवेश करने दें, तब वे सभी कहने लगे कि उन्हें कार्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
इस दौरान उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी और वे वहां से हट गए। अंग्रेज सिंह उर्फ गोरा ने बिना वजह बीडीपीओ का गेट बंद कर दिया और कर्मचारियों को अंदर जाने से रोक कर सरकारी काम में भी बाधा पहुंचाई। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
इस संबंध में अंग्रेज सिंह गोरा मत्ता ने कहा कि बार-बार नरेगा मजदूरों का काम शुरू करवाने की मांग को लेकर कई मांगपत्र दिए गए, मगर कोई सुनवाई नहीं हुई। यही नहीं, महिला नरेगा मजदूरों से छेड़छाड़ करने वाले कर्मचारी के तबादले की मांग पर कोई सुनवाई नहीं हो रही। इसी के रोष स्वरूप उन्होंने बीडीपीओ कार्यालय के गेट पर ताला लगाकर प्रदर्शन किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।