पंजाब के फरीदकोट में भीषण हादसा; बिजली के खंभे से टकराई प्राइवेट बस, एक की मौत और चार घायल
पंजाब के फरीदकोट में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां जैतो में एक प्राइवेट बस अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसा इतनी भीषण था कि बस ...और पढ़ें

फरीदकोट, जागरण संवाददाता। स्थानीय बाजा चौक के नजदीक शनिवार को एक निजी कंपनी की बस बिजली के खंभे से टकरा गई। इस हादसे में सड़क पर खड़े एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम को बठिंडा से एक प्राइवेट कंपनी की बस कोटकपूरा की ओर जा रही थी। वह अभी बाजाखाना चौक से थोड़ा पीछे ही थी कि जैतो की ओर से जा रहे एक कैंटर में लगे एंगल में फंस गई। बस तेज होने के कारण अचानक एंगल फंसने के कारण पांच व्यक्तियों को चपेट में लेती हुई एक बिजली के खंभे से जा टकराई।
62 वर्षीय लक्षमण सिंह की मौत
टक्कर इतनी जबरदस्त थी की खंभा टूट गया और बिजली का ट्रांसफार्मर भी नीचे गिर कर क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही नौजवान वेलफेयर सहारा क्लब के वॉलंटियर भी घटनास्थल पर पहुंचे गए। जिसके पश्चात उन्होंने तुरंत घायलों को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया। जिनमें से बस की चपेट में आने के कारण वहां से पैदल जा रहे साधू 62 वर्षीय लछमण सिंह उर्फ हिंडी बाबा पुत्र मघ्घर सिंह वासी गोबिंदगढ़ दबड़ीखाना की मौत हो गई।
सोनू पुत्र बिहारी लाल वासी जैतो, गुरमेज सिंह उर्फ गेजा पुत्र करम सिंह वासी वाल्मीकि कालोनी, सुनील कुमार पुत्र भुल्लर वासी थर्मल कालोनी बठिंडा तथा रिंकू पुत्र माल्टा राम वासी जैतो को उपचार के लिए सिविल अस्पताल जैतो में दाखिल करवाया गया। इसके बाद उन्हें गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज फरीदकोट रेफर कर दिया गया।
इस बस को चला रहे मोगा निवासी केवल सिंह पुत्र सुरिंदर सिंह को भी चोट पहुंची है। उधर घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी मनोज कुमार भी पुलिस टीम सहित मौके पर पहुंचे और मौके का जायजा लेकर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।