Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदकोट में कार ओवरटेक करने को लेकर हुए विवाद में चल गई गोली, फायरिंग के बाद इलाके में डर का माहौल

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 03:09 PM (IST)

    फरीदकोट में कार को ओवरटेक करने को लेकर दो गुटों में विवाद हो गया जिसके बाद फायरिंग हुई। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से एक पक्ष की पहचान की है। डीएसपी ने बताया कि पुरानी रंजिश नहीं बल्कि ओवरटेक विवाद की वजह बना। पुलिस मामले की जांच कर रही है अभी तक किसी पक्ष ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

    Hero Image
    फरीदकोट में रविवार रात को दो पक्षों के बीच हुए विवाद के पश्चात जांच करती हुई पुलिस

    संवाद सहयोगी, फरीदकोट। गत रात्रि कार को ओवरटेक करने के चलते दो पक्षों में हुए विवाद के पश्चात पहले हाथापाई और फिर फायरिंग किए जाने का मामला सामने आया है। हालांकि पुलिस द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फायरिंग करने वाले व्यक्ति की पहचान कर ली गई है लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों की पहचान अभी नहीं हो पाई है तथा दोनों ही पक्ष के लोग पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। उधर गत रात्रि फायरिंग की इस घटना के पश्चात क्षेत्र में सहम का माहौल पैदा हो गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि गत देर रात्रि स्थानीय थाना सदर के सामने दो पक्षों के बीच पहले बहस बाजी और फिर हाथापाई हो गई इसके पश्चात लगातार फायरिंग भी हुई। जिसको लेकर आसपास सहम का माहौल पैदा हो गया। उधर पुलिस सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची लेकिन तब तक दोनों पक्षों के लोग वहां से जा चुके थे।

    इस घटना के बाद प्राथमिक सूचना के दौरान यह बात सामने आई कि दोनों पक्षों के बीच कोई पुरानी रंजिश थी और इसी को लेकर यह झगड़ा हुआ और फायरिंग हुई। लेकिन पुलिस द्वारा दोनों पक्षों के ही लोग न मिलने के कारण सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपनी जांच शुरू कर दी गई।

    जिसके बाद पुलिस द्वारा पहले सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई और उसमें एक पक्ष के लोगों की पहचान हो गई उसके बाद पता चला कि यह मामला पुराने रंजिश का नहीं बल्कि कार को ओवरटेक करते समय हुए विवाद के घटी घटना थी।

    इस संबंध में जानकारी देते हुए डीएसपी जगतार सिंह ने बताया कि रात करीब साढ़े नौ बजे स्थानीय मोहल्ला माहीखाना निवासी दविंदर सिंह उर्फ बाबू अपने दोस्त के साथ रेस्टोरेंट से खाना खाकर बाहर आया था। इसके पश्चात वह कार में जा रहा था तो पीछे से आ रही वरना कार ने उसे ओवरटेक किया और बात मारपीट तक पहुंच गई। जिसके बाद उक्त युवक घायल हो गया।

    घायल होने के बाद दविंदर कुमार उर्फ बाबू नामक व्यक्ति ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से पांच गोलियां चलाई। जिसके बाद दोनों पक्ष वहां से चले गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है ताकि पता चल सके कि वरना कार का मालिक कौन था जिस पर गोलियां चलाई गई।

    वहीं दूसरी ओर उन्होंने बताया कि अभी तक इस मामले में किसी भी पक्ष की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है और न ही कोई अस्पताल में भर्ती हुआ है। उन्होंने बताया कि संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया जा रहा है संपर्क स्थापित होते ही आगामी कार्रवाई की जाएगी।

    comedy show banner
    comedy show banner