Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदकोट में जूस की दुकान से दिनदहाड़े हुआ युवक का अपहरण, घटना CCTV में कैद; जानें पूरा मामला

    Updated: Mon, 02 Jun 2025 05:16 PM (IST)

    फरीदकोट में दिनदहाड़े बदमाशों ने एक युवक का अपहरण कर उसे बुरी तरह पीटा। पीड़ित जो एक अस्पताल कर्मचारी है को जूस की दुकान से अगवा किया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पीड़ित की मां ने न्याय की गुहार लगाई है क्योंकि उसके बेटे पर पहले भी हमले हो चुके हैं।

    Hero Image
    सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना में उसके साथ मारपीट करता हुआ आरोपित।

    संवाद सहयोगी, फरीदकोट। शहर में कथित बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे दिनदहाड़े भी बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला यहां के सादिक रोड से सामने आया जहां जीजीएस मेडिकल अस्पताल में दर्जा चार कर्मचारी के तौर पर काम करने वाले युवक को बदमाशों ने दिनदहाड़े जूस की दुकान के अंदर से मारपीट कर अगवा करके ले गए। बाद में उसके साथ मारपीट कर उसे फिरोजपुर रोड पर छोड़ कर फरार हो गए। फिलहाल वह स्थाानीय गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में उपचारधीन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में पीड़ित सुखजीत सिंह ने पुलिस को ब्यान दर्ज करवाए हैं कि वह स्थानीय गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल अस्पताल में चतुर्थ श्रेणी (अस्थायी) कर्मचारी है। वह रात की ड्यूटी करके घर लौटते समय मेडिकल अस्पताल के सामने बनी दुकान में बैठ कर जूस पीने लगा।

    इसी दौरान एक कार व कुछ मोटरसाइकिलों पर सवार होकर 15-20 लड़के आए और पहले उसके साथ मारपीट की और फिर उसे वहां से अगवा करके ले गए।

    इसके पश्चात उसे गंभीर रूप से घायल करके फिरोजपुर रोड पर छोड़ गए। जिसके पश्चात उसे उपचार के लिए दाखिल करवाया गया। यह पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है।

    इस संबंध में डीएसपी त्रिलोचन सिंह ने बताया कि पीड़ित सुखजीत सिंह पुत्र कुलवंत सिंह वासी सोसायटी नगर की शिकायत पर आरोपित लवी सहोता, रिंकू, लवी उर्फ शिवा, अजय उर्फ सन्नी, इंदर सिंह पुत्र जगसीर सिंह, जश्न उर्फ पप्पी, बूटा, मोनी, हरमन कीड़ा वासी न्यू कैंट रोड, गगनदीप सिंह उफ हैप्पी बोला सहित अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

    पहले भी हो चुकी है मारपीट

    उधर सुखजीत सिंह की मां जसवीर कौर ने बताया कि न सिर्फ उनके पुत्र के साथ मारपीट की गई बल्कि उसके पैरों के तलवों पर गर्म साइलेंसर लगाया और उसे आग में फेंकने की भी कोशिश की। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी इन्हीं लोगों ने दिवाली वाले दिन उसके बेटे को घेरकर पीटा था और उसे गंभीर हालत में चंडीगढ़ पीजीआई में भर्ती कराना पड़ा था। उसके बाद उसके छोटे बेटे को भी इन्हीं बदमाशों ने अगवा करके बुरी तरह पीटा और अब तीसरी बार उसके बेटे के साथ मारपीट की है। उन्होंने बताया कि शहर में कीड़ा बदमाश नाम का एक लड़का है। जिसकी शहर पर उसके बेटों के साथ लगातार मारपीट की जा रही है। पीड़ित की मां ने न्याय की मांग की है कि दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।