Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फरीदकोट में विवाहिता से मारपीट और तलाक के लिए बनाया दबाव, आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज; सास-ससुर भी नामजद

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 03:44 PM (IST)

    फरीदकोट में एक विवाहिता ने अपने पति और ससुराल वालों पर मारपीट और तलाक के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से ही उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। पीड़िता का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

    Hero Image
    फरीदकोट में विवाहिता के साथ मारपीट करने तथा तलाक देने के लिए मजबूर करने का आरोप।

    जागरण संवाददाता, फरीदकोट। विवाहिता के साथ मारपीट करने तथा तलाक देने के लिए मजबूर करने के आरोप में स्थानीय थाना सदर पुलिस ने महिला के पति, सास-ससुर, देवर, ननद व एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है। फिलहाल किसी आरोपित की गिरफ्तारी नहीं हुई है। जबकि पीड़ित महिला स्थानीय गुरु गोबिंद सिंह मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में उपचारधीन है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस संबंध में गांव घुमियारा निवासी सुखदेव सिंह की पुत्री मनप्रीत कौर द्वारा पुलिस को दर्ज करवाई गई शिकायत के अनुसार दिसंबर 2024 में उसकी शादी जिला मोगा के गांव पत्तो हीरा सिंह निवासी निर्मल सिंह के साथ हुई थी। निर्मल सिंह सेना में नौकरी करता है। शिकायत के अनुसार विवाह के लगभग 20 दिनों के पश्चात ही निर्मल सिंह अपनी ड्यूटी पर चला गया।

    जिसके पश्चात उसकी सास व देवर उसके साथ बिना वजह कलेश करने लगे। जिसके बारे में जब उसके द्वारा निर्मल सिंह को बताया गया तो उसने भी अपने पारिवारिक सदस्यों का साथ दिया। उसका देवर जगरूप सिंह अक्सर उसके साथ अक्सर छेड़छाड़ करता रहता था। आखिर उसने इसके बारे में अपनी ननद सतविंदर कौर को बताया तो उसने भी वहां आकर अपनी मां के साथ मिल कर उसके साथ मारपीट की और चुप रहने के लिए धमकाया।

    जिसके पश्चात वे उसे उसके मायके गांव घुमियारा में छोड़ गए। इस दौरान वे उसे तलाक देने के लिए मजबूर करते रहे। आखिर गत 28 जून को उसे उक्त दोनों भाईयों ने कहा कि यदि तलाक नहीं देना तो उसे पत्तो हीरा सिंह रहना पड़ेगा। लेकिन जब उसने अपने पति निर्मल सिंह से कहा कि उसकी शादी निर्मल सिंह के साथ हुई है न कि जगरूप सिंह के साथ। जिसके पश्चात उक्त दोनों ने उसके साथ मारपीट की और उपरांत उसे उपचार के लिए जीजीएसएमसीएच में दाखिल करवाना पड़ा।

    इस संबंध में एएसआई हरदेव सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर कार्रवाई करते हुए पीड़ित महिला के पति निर्मल सिंह पुत्र मेहर सिंह, उसके भाई जगरूप सिंह, उसकी सास बलजीत कौर, ननद सतविंदर कौर तथा हरजिंदर कौर के खिलाफ केस दर्ज कर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।