Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Punjab News: फरीदकोट में नशीले पदार्थों को बढ़ावा देने वाले गानों और अश्लील पोस्टरों पर बैन, DM ने दिए निर्देश

    Updated: Thu, 21 Aug 2025 05:13 PM (IST)

    फरीदकोट की जिला मजिस्ट्रेट पूनमदीप कौर ने जिले में नशीले पदार्थों को बढ़ावा देने वाले गानों और अश्लील पोस्टरों पर प्रतिबंध लगा दिया है। 14 अक्टूबर तक लागू इस आदेश के अनुसार लाइव शो में नशीले पदार्थों को बढ़ावा देने वाले गाने नहीं गाए जाएंगे। शैक्षणिक संस्थानों के पास अश्लील पोस्टर नहीं लगाए जाएंगे और परीक्षाओं के दौरान लाउडस्पीकर बजाने पर भी रोक रहेगी।

    Hero Image
    नशीले पदार्थों को बढ़ावा देने वाले गानों और अश्लील पोस्टरों पर प्रतिबंध

    जागरण संवाददाता, फरीदकोट। जिला मजिस्ट्रेट पूनमदीप कौर ने जिले में नशों को उत्साहित करने वाले गीतों व अश्लील पोस्टरों पर प्रतिबंध लगाया है। यह आदेश 14 अक्टूबर तक लागू रहेंगे।

    जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेशों के अनुसार जिले में किसी भी लाइव शो के दौरान शराब या नशीले पदार्थों को बढ़ावा देने वाले और हिंसा भड़काने वाले गाने नहीं गाए जाएंगे।

    12 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को फरीदकोट जिले के उन सिनेमा हॉल/मल्टीप्लेक्स में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी जहां मार्क ए फिल्में दिखाई जाती हैं। फरीदकोट जिले के शैक्षणिक संस्थानों के आसपास नग्न पोस्टर, अर्ध-नग्न पोस्टर, अश्लील पोस्टर नहीं लगाए/प्रदर्शित किए जाएंगे। फरीदकोट जिले में वार्षिक परीक्षाओं से 15 दिन पहले और परीक्षाओं के दौरान लाउड स्पीकर बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें