Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमृत महोत्सव के तहत तहसील स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन

    By JagranEdited By:
    Updated: Thu, 28 Jul 2022 10:32 PM (IST)

    संवाद सूत्र मलोट जिला शिक्षा अधिकारी मलकीत सिंह के नेतृत्व में मनशिदर कौर ब्लाक नोडल अधिकारी के अनुसार प्रिसिपल गुरबिदर पाल सिंह की देखरेख में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कन्या में तहसील स्तरीय आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के शुभ अवसर पर अमृत महोत्सव समारोह का आयोजन किया गया।

    Hero Image
    अमृत महोत्सव के तहत तहसील स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन

    संवाद सूत्र, मलोट: जिला शिक्षा अधिकारी मलकीत सिंह के नेतृत्व में मनशिदर कौर ब्लाक नोडल अधिकारी के अनुसार प्रिसिपल गुरबिदर पाल सिंह की देखरेख में सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल कन्या में तहसील स्तरीय आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के शुभ अवसर पर अमृत महोत्सव समारोह का आयोजन किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान मीडिया कोआर्डिनेटर डा. हरिभजन प्रियदर्शी ने जानकारी देते हुए कहा कि इस मौके करवाई प्रतियोगिता में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल झोरड़ ने प्रथम स्थान, हाकूवाला ने द्वितीय स्थान तथा पक्की टिब्बी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार सीनियर सेकेंडरी विभाग के अंतर्गत सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल डबवाली रहूड्डियांवाली ने प्रथम स्थान, सरकारी हाई स्कूल छपियांवाली ने दूसरा स्थान, सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल भीटीवाला ने तीसरा प्राप्त किया। इस प्रतियोगिता के अंतर्गत निणार्यक की भूमिका रुचिका हेडमिस्ट्रेस सरकारी हाई स्कूल मलवाला, राजदविदर सिह,जगतार सिंह ने निभाई। मुख्य मेहमान प्रिसिपल गुरविदर पाल सिंह ने विद्यार्थियों को मेडल देकर सम्मानित किया। नोडल अधिकारी मनशिदर कौर ने विजेता टीम को बधाई दी। इस मौके बलदेव सिंह, शरणजीत कौर आदि भी उपस्थित रहे।