Faridkot News: आंगनबाड़ी केन्द्रों के सुधार के लिए चेयरमैन ने दिए निर्देश, बच्चों को पौष्टिक आहार देने की अपील
Faridkot जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन सुखजीत सिंह ढिल्लवां ने गुरुवार को जिला सामाजिक सुरक्षा विभाग व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ विशेष बैठक की। इस बैठक में बच्चों के शारीरिक विकास के लिए पौष्टिक आहार देने के निर्देश दिए।

फरीदकोट, जागरण संवाददाता। जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन सुखजीत सिंह ढिल्लवां द्वारा जिला सामाजिक सुरक्षा विभाग व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ विशेष बैठक की गई। इस अवसर पर सीडीपीओ करण बराड़ भी उपस्थित थे।
बच्चों को पौष्टिक आहार देने के निर्देश
इस दौरान जिला योजना बोर्ड के अध्यक्ष सुखजीत सिंह ढिल्लवां ने जिले में चल रहे आंगनबाड़ी केन्द्रों और बच्चों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की विस्तृत जानकारी ली और मेन्यू के अनुसार पौष्टिक आहार देने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों में समय-समय पर बच्चों के स्वास्थ्य की जांच भी करवाई जाए। इसके लिए समय-समय पर छोटे बच्चों के लिए कैंप भी आयोजित किए जा सकते हैं।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता करें लोगों की सहायता
उन्होंने कहा कि गांवों में पेंशन से संबंधित आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा जो फार्म भरवाए जाते हैं उन्हें स्वयं भरना सुनिश्चित करें। क्योंकि यह देखा जाता है कि कई बार वरिष्ठ नागरिक फार्म न भर पाने और कागजी कार्रवाई की जानकारी न होने के कारण इस लाभ से वंचित रह जाते हैं। इसलिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता स्वयं रुचि लें और इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर करें। इस दौरान उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थिति में सुधार के संबंध में भी जानकारी ली और निर्देश जारी किए।
आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट बनाने के बारे में किया जागरूक
फरीदकोट, जागरण संवाददाता। पंजाब सरकार के आदेश व सिविल सर्जन डा. नरेश कुमार बठला के निर्देश पर सिविल अस्पताल फरीदकोट व कोटकपूरा में आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट (आभा) बनाने की जानकारी देने वाले फ्लेक्स बोर्ड पर बैनर लगाए गए। ताकि आम जनता को इसकी जानकारी मिल सके।स्थानीय सिविल अस्पताल के एसएमओ डा. चंद्रशेखर और एसएमओ कोटकपुरा डा. हरिंदर सिंह गांधी ने कहा कि सरकार ने आम लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह बहुत अच्छी सेवा शुरू की है।
इस सेवा के माध्यम से कोई भी अपना आभा नंबर जनरेट कर सकता है और अपने सभी स्वास्थ्य रिकॉर्ड को डिजिटल रूप में रख सकता है। इस अवसर पर डिप्टी मास मीडिया अधिकारी संजीव शर्मा ने बताया कि फ्लेक्स बोर्ड पर दिए गए बार कोड को स्कैन कर या प्ले स्टोर से अपने मोबाइल फोन में आभा एप डाउनलोड कर अपना खाता बनाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें Punjab: अमृतपाल के साथी की रिहाई को लेकर अमृतसर में बवाल, समर्थकों ने तोड़ी बैरिकेडिंग; स्थिति तनावपूर्ण
इसमें सभी रिपोर्ट स्टोर की जा सकती हैं। जिसके पश्चात मरीज को हार्ड कॉपी लेकर जाने की जरूरत नहीं है। इस ऐप के जरिए मरीज अपनी रिपोर्ट डॉक्टर को भी दिखा सकता है और डॉक्टर के लिए पुराने रिकॉर्ड देखना और इलाज करना आसान हो जाता है। सभी लोगों को इस सेवा का अधिक से अधिक लाभ उठाना चाहिए। इस अवसर पर अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों व उनके परिजनों को इस संबंध में जानकारी देने वाले जागरूकता पर्चे भी वितरित किए गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।